गिद्धौर/जमुई : दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर का स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय टीम के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति से दीपक कुमार एवं डॉ. विकास पांडेय द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। वही मौके पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं दवाई आदि की उपलब्धता सहित अन्य सेवाओं का मूल्यांकन किया गया। वही इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई विभागों का जायजा लिया गया। मौके पर स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, शौचालय की स्थिति, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की जांच की गई एवं सुधार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

दिग्विजय

दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजिमा निशात ने बताया

निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. अजिमा निशात ने बताया है कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में मिलने वाले सुझावों के आधार पर अस्पताल को अधिक सबल व जन लाभकारी बनाने का स्वास्थ्य विभाग का प्रयास जारी है। इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियंका कुमारी, जिला से डॉ. ताबिश कुमार, पिरामल हेल्थ से रौशन कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे।

दिग्विजय
दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण करते हुए

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News  पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *