जमुई/गिद्धौर: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा गिद्धौर प्रखंड में एक प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गुलाब रावत नगर भवन में 19 नवम्बर 2024, सुबह 11 बजे होगा। यह जानकारी जदयू गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में झाझा विधायक दामोदर रावत मुख्य अतिथि होंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठित करना, जमीनी स्तर पर उनकी सक्रियता बढ़ाना और आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना है।

जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन
सम्मेलन में जदयू के वरिष्ठ नेता, प्रखंड अध्यक्ष, इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी की नीतियों, विकास योजनाओं और सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही, पार्टी के नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि वे जनता के बीच जदयू की नीतियों का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से कर सकें।
यह सम्मेलन गिद्धौर प्रखंड के विकास, संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस तरह के सम्मेलन से जदयू को प्रखंड स्तर पर अपना जनाधार मजबूत करने में मदद मिलेगी और आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को और मजबूत करने में सहायता मिलेगी।