जमुई/बरहट : जमुई डीएम राकेश कुमार को लगातार बरहट प्रखंड कार्यालय में घूसखोरी की शिकायत मिल रही थी। घूसखोरी और अवैध उगाही की शिकायत पर सोमवार दोपहर अचानक इसकी जांच करने के लिए बरहट प्रखंड पहुंच गए। अचानक डीएम के बरहट प्रखंड कार्यालय पहुंचने के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया।
जमुई डीएम राकेश कुमार प्रखंड कार्यालय में पहुंचने के बाद अफसरों में मचा हड़कंप
डीएम राकेश कुमार प्रखंड कार्यालय में मौजूद आवेदनकर्ताओं से खुद ही पूछताछ करने लगे। इस दौरान डीएम राकेश कुमार बिस्वान कार्यालय पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के तहत कार्य किया जाता है।
इस दौरान डीएम (DM) से एक युवक निवास कुमार ने शिकायत की जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड में सुधार के लिए 15 सौ रुपए की डिमांड किया जाता है और वही एक अन्य युवक से काम के बदले सात सौ रुपए की मांग बिस्वान के डाटा ऑपरेटर संतोष यादव के द्वारा किया जा रहा है।
शिकायत मिलते ही डीएम बिस्वान ऑफिस पहुंचकर कर्मी की पॉकेट की तलाशी करवाया गया और अधिकारियों से खुद ही सामने करवाई। इस दौरान संतोष यादव के पॉकेट की जांच की गई तो उसके पॉकेट से 5000 रुपया नगद अलग अलग पैकेट से बरामद हुआ।
जो घुस यानी काम के बदले लिए गए रिश्वत के पैसे थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने बरहट बीडीओ को मामले की जांच कर कर्मी पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का आदेश दे दिया गया है। वहीं डीएम ने कहा की बरहट प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति कम है। इसे सुधार करने को कहा गया है।
वही डीएम ने बताया है कि शिकायत मिल रही थी कि यहां कैश काउंटर पर गरीब जनता से जन्म प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र के मांग पर अवैध राशि ली जा रही है। जिसे लेकर अचानक बरहट प्रखंड का औचक निरीक्षण किया गया है। जहां बिस्वान ऑफिस के एक कर्मी पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर सात सौ रुपए की रिश्वत लिया जा रहा है।
इस दौरान मौके पर ही कर्मी का पॉकेट सर्च यानी तलाशी करवाया गया जिसके पास से पांच हजार रुपया पाया गया है। डीएम ने कहा कि अचानक 5 हजार रूपया पाया जाना इसकी पुष्टि करता है कि अवैध उगाही की जा रही है। डीएम ने बताया कि अवैध उगाही की सूचना फोन पर मिला था।
इस ख़बर को लिखा और कवर किया जमुई जिले में गिद्धौर परखंड एवीएन न्यूज़ के संवाददाता बिक्की कुमार