Jalgaon Train Accident Today: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है. वही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया है. दरअसल, पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, इससे सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आननफानन में ट्रेन से अचानक से छलांग लगा दी. उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन भी विपरीत दिशा से आ रही थी. लिहाजा पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए है.

इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. करीब 6-7 घायलों को पाचोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा महाराष्ट्र के जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ. जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री बोगी से कूद गए और दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. वही पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. वही एक एजेंसी के मुताबिक जहां यह घटना हुई उस जगह पर शार्प टर्न था. इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा बिलकुल नहीं लगा. यही वजह है कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतने यात्री कुचल गए हैं.

ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने पर फैली अफवाह

पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया था, जब B4 बोगी के पहियों से धुआं निकलने लगा. इसी बीच ये अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है, इसीलिए ट्रेन को रोका गया है. वही आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए थे. उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही थी और कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजरी है. कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया है. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई.

यूपी सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सभी घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार के आदेश दिए हैं, और साथ ही यात्रियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया है.

‘जल्दबाजी में यात्री ट्रेन से कूद गए’

इसी बीच रेलवे अधिकारियों के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने के बाद आग लगने की आशंका से बचने के लिए जल्दबाजी में पटरियों पर कूद गए. यात्रियों के अचानक पटरियों पर आ जाने से यह हादसा हुआ.

8 एंबुलेंस मौके पर तैनात

महाराष्ट्र के नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रैक पर थे, तभी कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी. ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया. हम मौके पर हैं. वही एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, हम डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय यानी तालमेल कर रहे हैं. 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं, रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है.

ट्रेन हादसे पर क्या बोले महाराष्ट्र सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र के जलगांव ट्रेन एक्सीडेंट पर सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जलगांव जिले के पचोरा के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ लोगों की मौत बहुत दुखद है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वही मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और महाराष्ट्र पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. जिला कलेक्टर कुछ देर में वहां पहुंच जाएंगे. पूरा जिला प्रशासन, रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है, घायलों के उपचार के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है. 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं. वही घायलों के उपचार के लिए सामान्य अस्पताल के साथ-साथ अन्य निकटवर्ती निजी अस्पतालों को भी तैयार रखा गया है. आपातकालीन उपकरण जैसे ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि भी तैयार रखे गए हैं. हम पूरी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं. सभी आवश्यक सहायता तत्काल प्रदान की जा रही है. मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं.

महाराष्ट्र
फाइल फोटो: महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बनेरहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *