झाझा प्रखंड अंतर्गत जामुखरैया लोहिया नगर में समग्र सेवा संस्था द्वारा शिशु घर का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने फिता काटकर किया। प्रोग्राम मैनेजर सुब्रयू दास ने बताया कि झाझा प्रखंड अंतर्गत 40 शिशु घर खोलने का लक्ष्य है जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। हमारे शिशु घर में सात महीने से तीन वर्ष के दलित बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य भोजन तथा रहने खेलने कुदने का सारा साधन दिया जाता है। निचले पायदान के लोगों पास रोजमर्रा की जिंदगी होती है जिसके कारण बच्चे का देखभाल माता पिता नहीं कर पाते हैं। हमारे संस्था का उद्देश्य ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका सहारा बनना है। मौके पर कोर्डिनेटर भारत सिंह, सुपरवाइजर काजल कुमारी, सुरक्षा सुपरवाइजर प्रजेश गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर आनंदिता कुमारी के अलावा बदलाव प्रोग्राम के सदस्य उपस्थित थे। इस शिशु घर के खुले जाने से स्थानीय जनता काफी खुश दिखी।