AVN News Desk Utter Pradesh Noida : उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. साजिद के हाथों से जिंदा बचे बच्चे ने बताया है कि वारदात के समय दो आरोपी साजिद और जावेद मौजूद थे. उसने बताया है कि साजिद ने पहले बड़े भाई से चाय मंगवाई थी और फिर छोटे वाले से पानी मंगवाया था.

बच्चे ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि जब मैं ऊपर गया तो साजिद ने मेरा मुंह पकड़ लिया और तभी उन्होंने चाकू मार दिया, जिसमें मुझे चोट लग गई है. फिर मैं धक्का देकर नीचे भागा और मम्मी के साथ बाहर आकर किवाड़ लगा दिए.

मृतक भाइयों के बच्चे ने बताया है कि वारदात के समय साजिद और जावेद दोनों ही मौजूद थे. साजिद ने मेरे बड़े भाई से चाय भी मंगवाई थी और छोटे भाई से पानी मंगवाया था. जब बड़ा भाई चाय लेकर आया तो उसको भी मार दिया और फिर छोटा भाई आया तो उसे भी मार दिया था. मेरा छोटा वाला भाई तेज चीखा था तब मैं ऊपर गया था.

बच्चे ने बताया है कि जब मैं छत पर गया था तो वो दोनों भाइयों को मार चुका था और गेट बंद कर रहा था. उन्होंने मुझे देखा तो मुझे भी मारने की पूरी कोशिश की थी. मैं तभी उसे जोर से धक्का देकर भाग गया था.

5000 मांगे थे बच्चों की मां से

यह घटना उत्तर प्रदेश बदायूं के सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी की है, जहां मंगलवार देर शाम साजिद नाम का शख्स अपनी दुकान के सामने वाले विनोद सिंह के घर आया था. इस दौरान उसने विनोद की पत्नी से पांच हजार रुपयों की मांग की थी. उन्होंने बताया है कि साजिद ने उनसे पत्नी की डिलीवरी के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी, जिसे हमने दे भी दिए थे. उसके बाद ही उसने कहा है कि उसकी तबीयत थोड़ी सही नहीं लग रही है और ऐसा कहते हुए वो घर में ऊपर चला गया था. वही छत पर दोनों ही बच्चे आयुष और युवराज थे.

उत्तर प्रदेश

बरेली जोन के आईजी ने क्या क्या जानकारी दी?

बरेली जोन के आईजी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि दो बच्चों की जो नृशंस हत्या हुई है उसमें खून से लथपथ आरोपी साजिद उर्फ जावेद पुत्र बाबू मौके से भाग गया है. हमारी टीम को जब पता चला और उसका पीछा किया तो वह शेखूपुर के जंगल में दिखाई दिया था. वहां हमारी एसओजी और थाना पुलिस पीछा करती हुई पहुंची तो उसने पुलिस पर फायर किया जवाबी फायर में वह घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई है.

 इस घटना का इकलौता आरोपी है: आईजी

आईजी (IG ) के मुताबिक, साजिश इस घटना का इकलौता आरोपी था. खून से लथपथ भाग रहा था तो लोगों ने बताया है कि एक व्यक्ति खून से लथपथ भाग रहा है तो उसका पीछा किया गया था. उन्होंने बताया है कि घटना के कारणों का पता किया जा रहा है. यह लेनदेन का मामला है अथवा कोई और रंजिश भी है इसकी गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया है कि अभी परिवार दुखी है इसलिए उससे ज्यादा बात नहीं की जा रही है.

उत्तर प्रदेश के बदायूं एनकाउंटर में थाना प्रभारी को भी लगी है गोली

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी घर गया और पहले बच्चों की दादी से मिला और उसके बाद उसने दूसरी मंजिल पर जाकर तीनों बच्चों पर हमला कर दिया था, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल भी हो गया है. वह अभी खतरे से बाहर है. इस एनकाउंटर में सिविल लाइन थाना प्रभारी गौरव बिश्नोई के पैर में भी गोली लगी है. उनका इलाज भी जिला अस्पताल में फिलहाल चल रहा है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *