IED Blast in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसीके पास बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका इतना खतरनाक था कि इस धमाके में दो जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है। यह धमाका तब हुआ, जब जवान एलओसी के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे इसे आतंकियों की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।
सैन्य अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह आईईडी ब्लास्ट दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब हुआ था, जिसकी लोकेशन एलओसी के पास जम्मू जिले के खौर थाने के अंतर्गत आने वाली केरी बट्टल क्षेत्र में है। ब्लास्ट में तीन जवान घायल हुए थे, जिनमें से दो का इलाज के दौरान निधन हो गया है, वहीं एक का इलाज जारी है।
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में पेट्रोलिंग के दौरान हुआ धमाका
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक एलओसी के करीब सेना का दल गश्त कर रहा था। इस दौरान आतंकवादियों ने आईईडी ब्लास्ट किया गया। इस चपेट में आने से तीन सैनिक घायल हुए जिनमें से इलाज के दौरान दो ने दम तोड़ दिया। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, यह आईईडी आतंकवादियों ने ही लगाया है।
जारी है सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन
आईडी ब्लास्ट के तुरंत बाद ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और यह तलाश की जा रही है कि कहीं अभी भी आतंकी घटनास्थल के आस-पास तो नहीं छिपे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस वक्त भी सेना द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों की नापाक हरकत है। उन्हीं के द्वारा आईईडी लगाई गई।
बता दें कि आज ही जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में एक मोर्टार शेल मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10 बजे मोर्टार शेल देखा था। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।