दिल्ली-NCR में शुक्रवार की सुबह तड़के तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी. वही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया है. हालांकि बारिश की वजह से सुबह के वक्त ऑफिस आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मौसम की वजह से 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है जबकि 100 के आसपास फ्लाइट्स डिले यानी देरी की गई हैं. वही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वही मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों के भीतर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गंभीर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताया गया है. वही कुछ इलाकों में तो ओले भी गिरे हैं.
#WATCH | Delhi: Rain showers lashed parts of the national capital early this morning; waterlogging was witnessed in several areas.
(Visuals from Lajpat Nagar) pic.twitter.com/Xia6oaQUKL
— ANI (@ANI) May 2, 2025
पालम मौसम केंद्र ने 74 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाओं की चलने की पुष्टि की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक फिलहाल गर्मी से राहत बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना जताया गया है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी-तूफान को लेकर जारी किया गया रेड अलर्ट सुबह 8.30 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही आईएमडी (IMD) ने लोगों को घरों के भीतर ही रहने और खिड़की-दरवाजे बंद करने की सलाह दी है. आईएमडी (IMD) ने किसी भी तरह की यात्रा से बचने की भी सलाह दी है.
#WATCH | Delhi | Heavy rain accompanied by thunderstorm lashes national capital, bringing respite from heat.
(Visuals from Safdar Hashmi marg) pic.twitter.com/h4YsQUQCGh
— ANI (@ANI) May 2, 2025
मौसम की वजह से दिल्ली में कई फ्लाइट्स प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में आए तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई उड़ानों पर काफी असर पड़ा है. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक विशेष एडवाइजरी भी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मौसम की खराब परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी फ्लाइट अपडेट जानकारी प्राप्त करें.
#WATCH | Delhi | Heavy rain accompanied by strong winds lashes national capital; a metal structure collapsed at Delhi Airport- T3
(Visuals from Delhi Airport- T3) pic.twitter.com/0FRZnT4LrE
— ANI (@ANI) May 2, 2025
दिल्ली में आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
आईएमडी ने कहा है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली में 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गरज के साथ आंधी चलने की संभावना जताया गया है. वहीं, गुरुवार को सफदरजंग स्थित दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. सुबह 8:30 बजे हवा में नमी का स्तर 59 प्रतिशत था, जो शाम 5:30 बजे तक घटकर 43 प्रतिशत रह गया था.
#WATCH | Delhi: Rain showers lashed parts of the national capital; heavy waterlogging witnessed in several areas.
(Visuals from Dwarka underpass area) pic.twitter.com/eKJCfoe2xm
— ANI (@ANI) May 2, 2025
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है. विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की गई है.
ओडिशा में कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा जिलों में अगले दो घंटों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन इलाकों में बिजली गिरने और भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
#WATCH | Delhi: Rain showers lashed parts of the national capital; heavy waterlogging witnessed in several areas.
(Visuals from Minto road area) pic.twitter.com/Ap0H6MEgFm
— ANI (@ANI) May 2, 2025
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन हवाओं से कच्चे मकानों, पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही, बिजली और संचार लाइनों के बाधित होने की आशंका है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें, और खुले में न निकलें. किसानों को कहा गया है कि वे खराब मौसम के कारण अपने कृषि कार्य रोक दें.