दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मंगलवार सुबह-सुबह झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना तो हो गया. इसके साथ दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को भी मिला. पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, नरेला और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में खूब बारिश हुई, जबकि दिल्ली के कई अन्य इलाके सूखे ही रहे. वही गाजियाबाद और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के इलाकों में भी भारी बारिश हुई है. वही बारिश के बाद ऐसे भी विजुअल्स आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी भरने के बाद पूरा का पूरा ऑटो पानी में समा गया है. वही पीतमपुरा और दिल्ली विश्वविद्यालय में करीब 2 घंटे में 5 सेमी से ज्यादा बरसात हुई है.
मौसम विभाग ने आमतौर पर हल्की बारिश के साथ साथ आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई है.
दिल्ली के किन इलाकों में कितनी बारिश?
रिज: 72.4 मिमी
सफदरजंग: 28.7 मिमी
लोदी रोड: 25.6 मिमी
आयानगर: 2.2 मिमी
पालम: 2.0 मिमी
दिल्ली के कई हिस्सों में लगातार बरसात की वजह से भयंकर जलभराव हुआ है. बरसात के बाद एक ऑटोरिक्शा पानी में डूब गया है.
#WATCH | An autorickshaw submerged as incessant rainfall causes severe waterlogging in parts of Delhi.
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/jq2J3GkOHr
— ANI (@ANI) August 20, 2024
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 10 में भारी बरसात का नजारा देखा जा सकता है. IMD द्वारा इलाके के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी करने के बाद मंगलवार तड़के ही बारिश हुई.
#WATCH | UP: Rain lashes parts of Noida city.
(Visuals from Sector 10) pic.twitter.com/9YtgmZiZuO
— ANI (@ANI) August 20, 2024
वही भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार सुबह 9:05 बजे तक पूरी दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम एनसीआर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया था. वही मौसम एजेंसी ने अगले एक घंटे के दौरान मध्य और पूर्वी दिल्ली में मध्यम से तीव्र बारिश (1-3 सेमी/घंटा) जारी रहने की चेतावनी दी थी.
बरसात ने कई इलाकों को राहत दी है, तापमान में काफी गिरावट आई और चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, सभी यात्रियों को बारिश से मिला-जुला अनुभव मिला है. जहां कुछ लोग सुहावने मौसम का खूब आनंद ले रहे हैं, वहीं अन्य लोग सड़कों पर पानी भरने और बढ़ते यातायात की चुनौतियों से भी खूब जूझ रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Waterlogging witnessed in parts of the national capital following heavy rainfall in the area.
(Visuals from Connaught Place) pic.twitter.com/S5xuTaYTDF
— ANI (@ANI) August 20, 2024