Gidhaur/Jamui। बिक्की कुमार की रिर्पोट। गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत अंतर्गत गिद्धौर बाजार के मछली पट्टी मार्केट में देर रात चोरी करने की मंशा से गए असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान का शटर खोलने में असफल प्रयास के बाद दुकान में आग लगा दी। वही,मिली जानकारी के मुताबिक गिद्धौर के पतसंडा गांव निवासी नंदकिशोर रावत के पुत्र रंजन कुमार मछली पट्टी मार्केट में जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह बीते शुक्रवार की रात 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था।
गिद्धौर दुकान में सुबह तकरीबन 4:30 बजे लगाया आग
और अगले दिन तड़के सुबह तकरीबन 4:30 बजे कुछ ग्रामीणों ने उसके घर जाकर दुकान में आग लगने की सूचना दी है। दुकान के मालिक रंजन ने जब दुकान जाकर देखा था तो दुकान का सारा सामान फर्नीचर सहित जलकर ख़ाक (राख) हो गया था। इधर अपनी दुकान में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई आगलगी की घटना से पीड़ित रंजन कुमार ने बताया कि पहले असमाजिक तत्वों द्वारा दुकान में नीचे स्लैब को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें असफल होने पर दुकान में आग लगा दी है। कई घरेलू सामग्री की दुकान में थोक एवं खुदरा बिक्री का कार्य करते हैं। इस आगलगी की घटना में मेरे दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित द्वारा घटना में अनुमानतः 9.5 लाख के भारी नुकसान की बात बताई गई है। वही इस घटना को लेकर पीड़ित द्वारा गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देकर असमाजिक तत्वों पर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है।