गिद्धौर/जमुई: गिद्धौर थाना क्षेत्र के बंझुलिया गांव निवासी रामानंद पासवान के पुत्र दीपू पासवान के शव को गिद्धौर पुलिस ने कंपनी बाग तालाब से बरामद किया है। मृतक के पिता ने गिद्धौर थाना में दिए गए अपने आवेदन में कहा है कि बीते दिनों आठ नवंबर को मृतक युवक दीपक उर्फ दीपू पासवान गांधी आश्रम के नावघरिया टोला से छठ पूजा का मूर्ति विसर्जन करने के लिए नवघरिया टोला के ग्रामीणों के साथ मूर्ति विसर्जन करने गया था। वहीं मूर्ति विसर्जन करने गए सभी लोग मूर्ति विसर्जन कर घर लौट गए। लेकिन मेरा पुत्र दीपक पासवान घर वापस लौटकर नही आया। काफी खोजबीन करने एवं सगे संबंधियों में पता करने के बाद जब कुछ भी पता नही चला तो इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी गई।

गिद्धौर
प्रतिमा विसर्जन के समय ग्रामीणों द्वारा डूबने की जताई जा रही थी आशंका

गिद्धौर पुलिस द्वारा एनडीएमए टीम ओर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव बरामद

मामले को लेकर गिद्धौर पुलिस द्वारा नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी एनडीएमए टीम के सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बंझुलिया गांव के ग्रामीणों के निशानदेही पर उक्त युवक के शव की तालाब में खोजबीन की जाने लगी। जहां से गिद्धौर पुलिस द्वारा रविवार की दोपहर मृतक दीपू के शव को बरामद कर लिया गया। गिद्धौर पुलिस द्वारा उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया। मामले में पुलिस एवं जिला फोरेंसिक टीम के सदस्यों द्वारा घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन अभी जारी है।

गिद्धौर
कंपनी बाग तालाब में डूबने से हुई मौत

इधर मृतक के शव के बरामदगी को लेकर आपदा टीम के आपदा मित्र मुकेश यादव, आदित्य कुमार, पंकज कुमार, साजन कुमार, अजय पासवान, रूपेश कुमार यादव, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, ग्रामीण अक्रम खान, दिलीप खान, सुधांशु कुमार सहित कई ग्रामीणों द्वारा शव ढूंढने में काफी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला जा सका। घटना के बाद परिजन गमगीन हैं एवं बंझुलिया गांव में मातमी सन्नाटा है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *