Gidhaur/Jamui । बिक्की कुमार की रिर्पोट। गिद्धौर फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड एफपीओ का प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत महुलीगढ़ स्थित पंजीकृत कार्यालय में किया गया। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना दस हजार एफपीओ गठन और संवर्धन के तहत शारदा संस्था के तत्वावधान में गिद्धौर प्रखंड के आठ पंचायतों के किसानों के लिए कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
गिद्धौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गिद्धौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि एफपीओ अपने प्रखंड के किसानों के हित में कार्य कर रही है, जो खुशी की बात है। अपने आय में वृद्धि के लिए किसानों को एफपीओ में शेयर राशि एक हजार रुपए मात्र देकर कृषि कार्य करनी चाहिए। वहीं शारदा संस्था के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बैद्यनाथ शर्मा ने एफपीओ संचालन के नियम एवं किसानों को होने वाले कई फायदों के बारे में बताया। कार्यक्रम संचालन कंपनी के सीईओ नंदलाल राय ने किया। मौके पर महेश पासवान, राजीव कुमार साव, नीरज कुमार, गूंजा देवी, माया देवी, चंदन कुमार सहित सैंकड़ों किसान उपस्थित हुए।