गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर में मंगलवार को राज्य शिक्षा शोध एव प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना के तत्वाधान से डाइट गिद्धौर जमुई में जिला स्तरीय पीबीएल मेला का आयोजन दीप प्रज्वलित डाइट गिद्धौर के प्राचार्य डॉ नावेद हसन खान व व्याख्याता सचिन कुमार भारती के द्वारा किया गया। जिसका मंच संचालन शिक्षक आर्यन वर्णवाल के द्वारा किया गया। मौके पे डॉ नावेद हसन ने कहा कि ये पीबीएल विज्ञान मेला के तहत बच्चों में स्किल डेवलपमेंट का विकास होता है बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। वही सचिन कुमार भारती ब्याख्याता ने कहा कि ये मेला बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया है ।

गिद्धौर
मेला बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चे अपना हुनर दिखाते हुए

गिद्धौर प्रखंड में आयोजित प्रदर्शनी मेले सर्वशेष्ट विधालयों ने लिया भाग

इस प्रदर्शनी मेले में प्रत्येक प्रखंड के दो सर्वशेष्ट विधालयों में प्रतिभा करने वाले विधालयों द्वारा पीबीएल अन्तर्गत बनाये गए प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करेंगे इस मेले में निर्णायक के रूप में श्याम सुंदर लाल कर्ण व श्याम सुंदर वर्मा द्वारा निर्णय लिया गया जिसमें उमवि इकेरिया जमुई को प्रथम व द्वितीय मवि गढ़ी विशनपुर खैरा,को तृतीय स्थान उमवि महुली गिद्धौर को दिया गया। मौके पे उपस्तिथ डाइट के प्राचार्य डॉ नावेद हसन,ब्याख्याता व समन्वयक सचिन कुमार भारती,ब्याख्याता रश्मि कुमारी,ब्याख्याता अनिता मिश्रा, साधनसेवी सुश्री एकता,शिक्षक आर्यन वर्णवाल,नीलिमा दास,सोनम कुमारी,मोहिनी कुमारी,रंजय कुमार,देवव्रत तिवारी,मोनू कुमार,अंशुमान पटेल,अमरेंद्र प्र गुप्ता,कुमार शिवम,अपूर्वा सिंह,विभा अग्रहरि, आकांक्षा, सुवाशिनी,फरीदा रहमानी,किरण कुमारी,नवीन कुमार,सैकड़ो शिक्षक शिक्षिका बच्चे मौजूद थे।

गिद्धौर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News  पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *