गिद्धौर/जमुई: गिद्धौर में एनएच पर गैस एजेंसी के समीप शुक्रवार दिन में दो मोटर साइकिल सवार की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू, रंजीत कुमार रावत, राजकुमार यादव और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ प्रदीप कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।
गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत में हुआ दुर्घटना
घायलों की पहचान गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत निवासी पल्लव कुमार पाण्डेय एवं कोल्हुआ पंचायत के महुलीगढ़ निवासी कैलाश पंडित के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में पल्लव के पैर और चेहरे पर चोट आई है जबकि कैलाश पंडित के सर में चोट है। दोनों घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया, जहां दोनों इलाजरत हैं और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं सूचना मिलते गिद्धौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी है।