गिद्धौर/जमुई: गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग पर गंगरा मोड़ कर्बल के समीप तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात ट्रक वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक पतसंडा पंचायत के बनझुलिया गांव निवासी गनपत रावत के पुत्र 22 वर्षीय सचिन कुमार बताया जाता है। इस घटना की खबर परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों को लगते ही घायल युवक को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया था। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया था। पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दो घंटे तक आवागमन रहा बाधित,मुआवजे की मांग को लेकर आश्वाशन मिलने पर तोड़ा जाम
इधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा बड़े मुआवजे की मांग को लेकर गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग को बनझुलिया गांव के निकट दो घंटे तक जाम कर दिया गया। इधर सड़क जाम की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पदाधिकारियों से बात कर मुआवजे दिलाने की बात कह कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम को तुड़वाया गया है। व राजमार्ग में आवागमन को सुचारू करवाया गया। इधर घटनास्थल पर मौजूद पतसंडा पंचायत के मुखिया ललिता देवी द्वारा मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु तीन हजार रुपया की सहायता राशि प्रदान की गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद ने मृतक के परिजनों से मिल हरसंभव सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव, अवर निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग अब बना मौत का सौदागर
गिद्धौर में जिस प्रकार सड़कों पर बेकाबू ट्रकों ने आम आदमी के घरों का चिराग बुझाया है , गिद्धौर वासियों का घरों से निकलना दुसबार हो गया।