Blast in Delhi : राजधानी दिल्ली में रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में PVR के पास एक स्कूटर में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रशांत विहार इलाके में एकदम धमाके की तेज आवाज सुनी दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11.48 बजे पुलिस को प्रशांत विहार इलाके से एक विस्फोट की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि प्रशांत विहार वंशी स्वीट्स के पास एक स्कूटर में जोरदार धमाका हुआ है।

अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज मिलने की भी सूचना है। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, इसके बाद ही स्पष्ट होगा।

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में 20 अक्तूबर को हुआ था धमाका

इससे पहले, रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में ही 20 अक्तूबर को धमाका हुआ था। सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में यह धमाका हुआ था। सुबह में हुए धमाके के बाद ही आसपास के कई लोगों की नींद खुली। धमाका इतना जोरदार था कि करीब एक से दो किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई थी। आसपास के क्षेत्रों में 10 मिनट तक धुआं छाया रहा था। कई गाड़ियों और दुकानों के शीशे भी टूट गए थे। गनीमत रही कि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ।

धमाके से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्कूल की दीवार में बड़ा होल हो गया था। बम धमाके में विस्फोटक का उपयोग किया गया था। घटनास्थल पर काफी मात्रा में सफेद पाउडर बिखरा मिला था।

वही विस्फोट के कारण स्कूल की बाउंड्री वॉल में छेद होने के साथ ही सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) के सामने की दुकानों के खिड़की के शीशे और साइनबोर्ड भी टूट गए थे। वही धमाके के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस दौरान, साइट के पास एक सफेद पाउडर बिखरा हुआ पाया गया था।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News  पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *