Delhi Atal Canteen Scheme

Delhi Atal Canteen Scheme: अटल कैंटीन योजना क्या है, कब शुरू होगी और किन-किन शर्तों के साथ..!

क्या है यह योजना

इस योजना के तहत दिल्ली में गरीब, मजदूर, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में रहने वाले आदि को ₹ 5 में भरपेट, गरम, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर शुरू करने की तैयारी है, इसलिए इसका नाम “अटल” कैंटीन रखा गया है।

बजट के दौरान यह घोषणा हुई है कि पहली फेज में 100 कैंटीनें खोली जाएंगी।

Delhi Atal Canteen Scheme

अटल कैंटीन कब और कहाँ शुरू होगी

इस योजना की शुरुआत के लिए पूर्व निर्धारित तिथि 25 दिसंबर 2025 है, जो अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन है।

पहले चरण में 100 स्थानों पर कैंटीन खोली जाएँगी।

इन कैंटीनों का उद्देश्य मुख्य रूप से झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टर्स, निर्माण स्थलों के आसपास रहने वाले मजदूर तथा कम आय वाले लोगों को लक्षित करना है।

यह भी पढ़े : सर्दियों में क्यों बढ़ता है “हार्ट अटैक” का खतरा, ऐसे रखें अपना ख्याल..

सेवा-व्यवस्था एवं वितरण

प्रत्येक कैंटीन में सुबह और शाम दो सत्र में सेवा होगी। प्रत्येक स्थान पर लगभग 500-500 भोजन प्लेटें वितरित की जाएँगी।

मेन्यू में आमतौर पर दाल, चावल, रोटी, सब्जी शामिल होंगे।

वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए “डिजिटल टोकन” सिस्टम लागू होगा — मैनुअल कूपन नहीं होंगे।

सभी स्थानों पर सीसीटीवी मॉनिटरिंग, आधुनिक रसोई-व्यवस्था (एलपीजी स्टोव, औद्योगिक RO वाटर सिस्टम, कोल्ड स्टोरेज) आदि व्यवस्था होगी।

खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता की दृष्टि से Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) एवं National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories (NABL)-मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में परीक्षण किया जाएगा।

अटल कैंटीन का बजट एवं अन्य बातें

इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने बजट में करीब ₹ 100 करोड़ का प्रावधान किया है।
पहली फेज सफल हुई तो इसे आगे और अधिक स्थानों तक विस्तारित करने की योजना है।

अटल कैंटीन के महत्त्व

यह योजना इसलिए खास है क्योंकि यह “भूख नहीं, गरिमा से भोजन” की दिशा में एक कदम है — जहाँ दैनिक मजदूर, कम-आय वाले परिवार आदि को स्वच्छ एवं किफायती भोजन मिलेगा।

इसके माध्यम से सामाजिक समावेशन और पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़े: नरक कहां है? – एक विस्तृत जानकारी.. 

Note:

Disclaimer: यह आर्टिकल, व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह जानकारी सोर्स पर आधारित है, प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, लेख “! Delhi Atal Canteen Scheme: अटल कैंटीन योजना क्या है, कब शुरू होगी और किन-किन शर्तों के साथ !” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *