Datia Raily of Madhya Pradesh: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को मध्य प्रदेश के दतिया में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधान मंत्री मोदी पर अपना हमला दोहराया है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि ”देश के पीएम अपने ही दर्द में हमेशा परेशान रहते हैं.”

‘वह अपने साथ हुए दुर्व्यवहारों (Abuses) यानी अपशब्द की एक लंबी लिस्ट लेकर कर्नाटक गए थे। ऐसा लगता है कि जैसे वह रोते ही रहते हैं। क्या आपने सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ देखी है? उस फिल्म में भी सलमान खान शुरू से अंत तक रोते ही रहते हैं। मैं कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि, मैं पीएम मोदी पर एक फिल्म बनाने का सुझाव दूंगा और इसका नाम ‘मेरे नाम’ रखूंगा।’

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि पार्टी के सभी नेता “थोड़े अजीब हैं।’

इससे पहले मई में कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह रोते ही रहते हैं। “वह (मोदी) पहले प्रधान मंत्री हैं जिन्हें मैंने देखा है ।और रोते हुए कहते हैं कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।”

प्रियंका गांधी ने आगे कहा है, “आपका दुख सुनने के बजाय, वह यहां आ रहे हैं और आपको अपनी (समस्याएं) बता रहे हैं।” उस दौरान कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सोसल मीडिया साइट एक्स पर ‘क्राईपीएम’ और ‘पेसीएम’ के पोस्टर साझा किए थे.

“इन दिनों प्रधानमंत्री के भाषण मुझे मेरे फेसबुक फ़ीड की याद दिलाते हैं – शिकायतों से भरा और कोई ठोस सामग्री ही नहीं है। स्थिति अद्यतन करने का समय? #CryPMPayCM”, पार्टी ने एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया है।

उन्होंने कहा है कि, ”यह नरेंद्र मोदी हैं जो लोगों का दर्द सुने बिना अपनी समस्याएं बताकर वोट मांगते हैं। क्या आप भूल गए हैं कि प्रधानमंत्री का काम लोगों की समस्याओं के बारे में बात करना और उनका समाधान करना है? हमारे नेताओं सिद्धारमैया और परमेश्वर पर आप लोगों ने शारीरिक हमला किया है। हमने इसे कभी मुद्दा नहीं बनाया! #CryPMPayCM”, कर्नाटक कांग्रेस ने एक अन्य पोस्ट में कहा था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि उन्होंने सिंधिया के साथ उत्तर प्रदेश में काम किया था. कद में भले ही सिंधिया थोड़ा छोटे पड़ गए हो लेकिन अहंकार में तो वाह भाई वाह. उन्होंने आगे कहा है कि मुझे महाराज वहाराज कहने की आदत नहीं है लेकिन एमपी में जो भी आता है तो उन्हें महाराज ही कहता था, लोग कहते थे कि दीदी क्या करें बिना महाराज के काम ही नहीं होता. तंज भरे लहजे में प्रियंका ने कहा है कि सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा को अच्छे से आगे बढ़ाई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता के साथ विश्वासघात किया

इसके आगे कांग्रेस महासचिव ने कहा है कि विश्वासघात तो बहुत लोगों ने किया है, लेकिन इन्होंने (सिंधिया) ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है. इन्होंने जनता की पीठ पर छुरा घोंपा है, प्रदेश में बनी बनाई सरकार को गिरा दिया था. जिस सरकार को आपने वोट देकर चुना था उसे गिरा दिया.

17 नवंबर को एमपी में होगा मतदान

आपको बता कें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने धुआंधार रैलियां की आरोप और परती आरोप का दौर जारी रहा. बीजेपी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एमपी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर या यू बोले मुकाबला है. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होगा वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

सौजन्य:ANI.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *