CNG Price increased: दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं. वही सीएनजी के दाम में प्रति किलो 1 रुपया बढ़ाया गया है. और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं. हालांकि गुरुग्राम, करनाल और कैथल में सीएनजी की कीमत में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई हैं. वही इससे पहले मार्च 2024 में सीएनजी के दाम में ₹2.50 की कटौती की गई थी.
लोकसभा चुनाव से पहले मार्च 2024 में घटाए गए थे सीएनजी के दाम
आप को बता दें कि, दिल्ली-NCR में मार्च -2024 में CNG के दाम कम किए गए थे. और उस दौरान दाम में ₹2.50 की कटौती यानी कम की गई थी. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में ऑटो-टैक्सी और CNG पर गाड़ी चलाने वाले वाहन मालिकों को बहुत बड़ी राहत मिली थी. अब फिर से सीएनजी (CNG) के दाम बढ़ा दिए गए हैं.
राजधानी दिल्ली में अब 75.09 प्रति किलोग्राम की मिलेगी सीएनजी
ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अभी सीएनजी (CNG) का दाम 74.09 प्रति किलोग्राम था, जो अब एक रुपये बढकर रु. 75.09 प्रति किलोग्राम हो गया है. हालांकि गुरुग्राम में सीएनजी के दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है, यहां अभी पहले वाले दाम में ही सीएनजी मिलेगी. और जबकि, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रु. 78.70 प्रति किलोग्राम से बढ़कर सीएनजी के दाम अब रु. 79.70 प्रति किलो हो गए हैं.
वहीं, हरियाणा के रेवाड़ी में भी सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी किया गया है. यहां भी रु. 78.70 प्रति किलोग्राम से बढ़कर रु. 79.70 प्रति किलोग्राम अब सीएनजी हो गई है. हालांकि करनाल और कैथल में सीएनजी के दाम में कोई भी बढोतरी नहीं हुई है. जबकि मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में रुपये से 79.08 प्रति किलोग्राम से बढ़कर सीएनजी (CNG) के दाम रु. 80.08 प्रति किग्रा हो गए हैं.
जानिए कहां कितने बढ़े हैं दाम
1. राजधानी दिल्ली जीए में रु. 74.09 प्रति किलोग्राम से रु. 75.09 प्रति किलोग्राम.
2. नोएडा में, ग्रा. नोएडा और गाजियाबाद जीए से रु. 78.70 प्रति किलोग्राम से रु. 79.70 प्रति किलो.
3. गुरुग्राम जीए में – कोई बदलाव नहीं
4. रेवाड़ी जीए में रु. 78.70 प्रति किलोग्राम से रु. 79.70 प्रति किलोग्राम.
5. करनाल और कैथल जीए में – कोई भी बदलाव नहीं
6. मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली जीए में रुपये से। 79.08 प्रति किलोग्राम से रु. 80.08 प्रति किग्रा.
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।