एवीएन न्यूज़ डेस्क नई दिल्ली: लोक आस्था का पर्व छठ पूजा दिवाली के छह दिन बाद मनाई जाती है और यह मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है। दिल्ली की मंत्री आतिशी के यह कहने के कुछ ही घंटों बाद कि अगले एक या दो दिनों में नदी पर जहरीला झाग साफ हो जाएगा, अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने एक बड़े अपडेट में कहा है कि, छठ पूजा के लिए यमुना तैयार है।

आप को बता दें कि लोक आस्था का पर्व छठ पूजा दिवाली के छह दिन बाद मनाई जाती है और यह मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है।

चार दिवसीय चलने वाला यह त्योहार, जिसमें भक्त उपवास करते हैं और आखिरी दो दिन सूर्य देव को ‘अर्घ्य’ देते हैं, 17 नवंबर को शुरू होगा। लोग पूजा करने के लिए घाटों यानी तालाब, नदी पर इकट्ठा होते हैं।

आम आदमी पार्टी ने सोसल मीडिया साईट एक्स पर कहा है, “दिल्ली सरकार द्वारा फोमिंग यानी झाग के बाद यमुना इस समय ऐसी दिख रही है। छठ पूजा के लिए यमुना तैयार है।”

जबकि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल ‘अर्घ्य’ देने के लिए यमुना के तट पर जुटते हैं, लेकिन नदी में प्रदूषण और झाग अक्सर उनके लिए जोखिम पैदा करते हैं।

विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ आप बड़े त्योहार से पहले यमुना की स्थिति को लेकर एक-दूसरे पर कटाक्ष और बयानबाजी कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने यमुना नदी में भारी प्रदूषण को मुद्दा बनाया और आप यानी आम आदमी पार्टी पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

दिल्ली भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर द्वारा छठ समितियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा के बावजूद, उन्हें तैयारियों के लिए कोई भी पैसा नहीं दिया गया है।

एमसीडी (MCD ) पर आम आदमी पार्टी का नियंत्रण है.

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि आगामी छठ त्योहार के लिए 900 से अधिक घाट तैयार किए गए हैं और श्रद्धालुओं के लिए टेंट, रोशनी, ध्वनि (Sound) और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

क्या है एमसीडी (MCD) का 10 सूत्रीय प्रोग्राम ?

इस अभियान के तहत पहला है-अच्छे और साफ़ सुथरा और शानदार घाट बनाना. दूसरा- वहां पर टेंट की व्यवस्था भी की जाए. तीसरा, वहां पर लाइट की भी व्यवस्था की जाए क्योंकि लोग सुबह और रात में छठ पूजन के लिए आते हैं. चौथा- पोर्टेबल टॉयलेट का इंतजाम हर घाट पर किया जा रहा है. पांचवा- पीने का पानी की व्यवस्था की जा रही है. छठां- एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि किसी को मेडिकल की जरूरत पड़ने पर कोई तकलीफ ना हो. सातवां- डॉक्टर को भी बुलाए जा रहे हैं.

आठवां- हर जगह पर लोगों की डिमांड यानी मांग के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं. नौवां- घर के नजदीक में भी घाट बनाए जा रहे हैं. दसवां- सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों, पार्षदों, विधानसभा अध्यक्ष, संगठन मंत्री, वार्ड अध्यक्ष, संगठन मंत्रियों को और सभी वॉलिंटियर्स से कहा है कि हर घाट पर 24 घंटे मौजूद रहना है. लोगों की सेवा करना है. यह सुनिश्चित करना है कि वहां किसी प्रकार की कोई रुकावट या बाधा ना हो. एमसीडी (MCD) के इतिहास में पहली बार हर वार्ड में 40 हजार रुपये दिए गए हैं.

https://twitter.com/i/status/1725114088798507090

वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक संजीव झा ने कहा है कि चार दिनों के लिए छठ महापर्व पर्व की शुरुआत हो रही है. कल नहाए खाए से आरम्भ है, परसो खरना पूजा है, उसके अगले दिन सांझ का अर्ध्य और 20 तारीख को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. मैं सभी को छठ महापर्व पर्व की शुभकामनाएं देता हूं. हर साल की भांति इस साल भी दिल्ली सरकार छठ पर्व की तैयारी में जोर सौर से लगी हुई है. घाटों पर कोई भी कमी ना रह जाए, उसका लगातार मुआयना भी कर रहे हैं.

बीजेपी (BJP) पर साजिश का लगाया आरोप

आप विधायक संजीव झा ने कहा है कि छठ पर्व की आड़ में हर साल की तरह इस साल भी बीजेपी (BJP) गंदी राजनीति कर रही है. दिल्ली में बीजेपी (BJP) के नेता रोज झूठ परोसने की कोशिश कर रहे हैं. आप जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि ग्रेटर कैलाश में छठ पूजा के दौरान बीजेपी (BJP) के एक पार्षद ने पूजा को रोकने की कोशिश भी की थी. जिसके बाद हमने वहां बड़ा आंदोलन भी किया था. इसी तरह से द्वारका में वहां के डिप्टी मेयर ने चुनौती दी थी कि वह वहां पूजा नहीं होने देंगे लेकिन बाद में उन्हें नतमस्तक होना पड़ा था.

उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर बीजेपी (BJP) के लोगों में छठी मैया के प्रति आस्था होती तो वे उन राज्यों में भी व्यवस्था करते जहां उनकी मौजूदा सरकार है. उन्होंने पूछा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में आपकी सरकार है आपने वहां क्या व्यवस्था की? छठी मैया आपको माफ नही करेगी. पूर्वांचल वासियों की भावनाओं के साथ खेलना अब बंद करें.

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली में न केवल शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली के क्षेत्र में नायाब काम किया है बल्कि उन्होंने छठ पूजा का भी बहुत बड़ा आयोजन भी किया है.

छठ पूजा को एक ऐसे स्तर पर पहुंचने का काम किया है, जो आज तक कोई सरकार नहीं कर पाई है. भाजपा, जिसकी कथनी और करनी में हमेशा फर्क ही रहता है, छठ पूजा में सहयोग करने की बजाय सबसे बड़ा आयोजन करने वाली दिल्ली सरकार के खिलाफ छींटाकशी करने का काम कर रही है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *