Bihar News: बिहार की राजनीति में अपना क़िस्मत आजमाने उतरे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान किया है. वही उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह एक घंटे के भीतर ही बिहार में शराबबंदी को समाप्त कर देंगे. वही वह मीडिया से बात करते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनकी पार्टी “अपनी सरकार बनाने के एक घंटे के भीतर शराबबंदी को समाप्त कर देगी.”

वही प्रशांत किशोर ने कहा है कि शराबबंदी का फैसला नीतीश कुमार की तरफ से एक बड़ा ढकोसला है. प्रशांत किशोर ने मौजूदा शराबबंदी की आलोचना की और दावा किया है कि यह अप्रभावी साबित हुई है. उन्होंने कहा है कि शराबबंदी के कारण अवैध घरेलू शराब वितरण बहुत बढ़ गया है और राज्य को 20,000 करोड़ रुपये के संभावित उत्पाद शुल्क राजस्व से पूरा वंचित कर दिया गया है. उन्होंने राजनेताओं और नौकरशाहों पर भी अवैध शराब व्यापार से लाभ उठाने का आरोप लगाया है. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि वे “काबिलियत की राजनीति” में विश्वास करते हैं और शराबबंदी पर बोलने से बिलकुल नहीं हिचकिचाएंगे.

बिहार विधानसभा में 40 मुस्लिम कैंडिडेट उतारने का किया ऐलान

हाल ही में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक मंच से ऐलान किया था कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 40 मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट देगी.

राजनीतिक के अभिषेक बच्चन हैं तेजस्वी यादव: पीके

पीके यानी प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की तुलना अभिषेक बच्चन और खुद को शाहरुख बताते हुए कहा है कि उसी तरह तेजस्वी यादव की भी पहचान सिर्फ यह है कि वह लालू जी के बेटे हैं. तेजस्वी यादव को तो जीडीपी और जीडीपी विकास दर में भी फर्क नहीं पता और यह बिहार का दुर्भाग्य है. और वही प्रशांत किशोर ने कहा है कि ज्ञान और बुद्ध की धरती पर हमने अनपढ़ और बदमाश लोगों को अपना नेता बना रखा है लेकिन जिस तरह से शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपना रास्ता और अपनी पहचान खुद बनाई है, उसी तरह राजनीति में प्रशांत किशोर ने भी अपनी पहचान खुद बनाई है, इसलिए हमारा रास्ता सीधा नहीं है. जन सुराज के सूत्रधार ने कहा कि, अब जनता को तय करना है कि उनको भरोसा उन पर करना है जिसने अपनी बुद्धि और मेहनत से अपने लिए रास्ता बनाया है या उन पर जो अपने बाबू जी (पिता) के नाम से आगे बढ़े हैं.

बिहार
फाइल फोटो: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *