Bihar IAS Transfer: बिहार में 43 आइएएस अफसरों का तबादला किया गया है. बिहार की नीतीश सरकार ने एक दर्जन जिलों में नए डीएम की तैनाती की है. भोजपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, समस्तीपुर, अरवल, शिवहर, रोहतास, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा सहित 12 जिलों में जिलाधिकारी को बदला गया है. वही तीन नगर निगम में नए नगर आयुक्त की नियुक्ति हुई है. वहीं चार जिलों में नए डीडीसी की तैनाती भी की गयी है.

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया बनाए गए हैं जो पहले DDC पटना के पद पर कार्यरत थे.

समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा बनाए गए हैं जो अभी बेगूसराय के रुप कार्यरत डीएम थे.

बेगूसराय के DM तुषार सिंगला बनाए गए हैं जो अभी किशनगंज के डीएम थे.

अरवल का DM कुमार गौरव को बनाया गया है जो अभी दरभंगा के नगर आयुक्त थे.

लखीसराय का DM मिथिलेश मिश्र को बनाया गया है जो अभी निदेशक मध्याह्न भोजन के पद पर थे.

रोहतास की डीएम (DM) उदिता सिंह बनायी गयी हैं जो नालंदा में अभी बंदोबस्त पदाधिकारी पद पर थीं.

किशनगंज के डीएम विशाल राज बनाए गए हैं जो अभी राज्य परिवहन आयुक्त पद पर कार्यरत थे.

जमुई की डीएम अभिलाषा शर्मा बनी हैं जो गया की नगर आयुक्त पद पर कार्यरत थीं.

बिहार
जमुई की नई डीएम अभिलाषा शर्मा

शेखपुरा के डीएम आरिफ अहसन बने हैं. वही संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग पद पर कार्यरत थे.

मधेपुरा के डीएम तरणजोत सिंह बनाए गए हैं. जो पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में निदेशक पद पर अभी कार्यरत थे.

शिवहर के डीएम (DM) विवेक रंजन मैत्रेय बनाए गए हैं. जो अभी उद्योग विभाग के हस्तकरघा व रेशम निदेशालय में निदेशक के रुप में कार्यरत थे.

अररिया के डीएम अनिल कुमार बने हैं जो बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निदेशक पद पर कार्यरत थे.

बिहार में डीएम (DM) की भूमिका में नहीं दिखेंगे अब ये सभी जिलाधिकारी…

बता दें कि अरवल की डीएम (DM) वर्षा सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग में संयुक्त सचिव अभी बनाया गया है.

समस्तीपुर के डीएम (DM) योगेंद्र सिंह को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है. वही मध्याह्न भोजन के निदेश के अतिरिक्त प्रभार में भी वे रहेंगे.

शिवहर के डीएम (DM) पंकज कुमार को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक अभी बनाया गया है. जबकि जमुई के डीएम (DM) राकेश कुमार को निदेशक चकबंदी बनाया गया है.

रोहतास के डीएम (DM) नवीन कुमार राज्य परिवहन आयुक्त बनाए गए हैं.

मधेपुरा के डीएम (DM ) विजय प्रकाश मीणा को निदेशक नि:शक्तता बनाया गया है.

कई जिलों में डीडीसी व नगर निगम में नगर आयुक्त का तबादला किया गया

आप को बता दें कि तीन नगर निगम में नये नगर आयुक्त की भी तैनाती की गयी है.

कटिहार,पूर्णिया और गया नगर निगम के आयुक्त बदले गए हैं जबकि पटना, मोतिहारी, शिवहर और गया में नए डीडीसी की तैनाती की गयी है.

डीएम लिस्ट PDF को डाउनलोड करें 

notification date 07-09-2024 (1)

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *