बिहार में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके विरोधी गैंग के बीच फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है. वही वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अनंत सिंह का काफिला सोनू–मोनू के गांव में पहुंचा है तो फायरिंग शुरू हो गई. गांव के ही किसी व्यक्ति ने अपनी छत से इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया है. वही फायरिंग की ये घटना मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई है. वही घटना के बाद नौरंगा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वही सूचना मिलने के बाद सीनियर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोनू-मोनू गिरोह ने गांव के एक परिवार के साथ मारपीट की और घर में ताला जड़ दिया था. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद अनंत सिंह उस गैंगस्टर के घर पहुंचे. अनंत सिंह को अपने इलाके में आते देख सोनू और मोनू दोनों भाइयों के गिरोह ने एक दम से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे थे और एक घर पर फायरिंग भी की थी. वही बिहार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अनंत सिंह के समर्थकों और दूसरे गिरोह के बीच फायरिंग से पूरे गांव में दहशत फैल गई. घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद बिहार पुलिस टीम नौरंगा गांव पहुंची है. पूरा गांव अब पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. वही बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. घटना को लेकर बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने कहा है कि गोली चलने के मामले की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची है. वहां से बंदूक के खाली खोखे बरामद हुए हैं. वही इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है. गोलीबारी की इस घटना के बाद से दोनों ही पक्षों के अपने-अपने दावे हैं. इस मामले में जिन दो भाई सोनू मोनू का मुख्य रूप से नाम सामने आ रहा है, उनकी मां उर्मिला देवी जलालपुर की मौजूदा मुखिया हैं. उर्मिला देवी ने गोलीबारी का आरोप पूर्व विधायक अनंत सिंह पर लगाया है, जबकि सोनू मोनू के पिता प्रमोद कुमार का आरोप यह है कि पुराने राजनैतिक द्वंद्व के कारण उनके घर पर पूर्व विधायक के समर्थकों द्वारा गोलीबारी की गई है.
हालांकि इस मामले में बिहार के मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह का साफ तौर पर कहना है कि गांव के एक व्यक्ति के घर में सोनू मोनू ने ताला डाल दिया था, जिस पर अनंत सिंह ने फरियादी को पुलिस के पास भेज दिया, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई में देरी होने के बाद अनंत सिंह जब जलालपुर गांव पहुंचे, तो समर्थकों को सोनू मोनू के घर पर भेजा था. अनंत सिंह का यह कहना है कि इसी बीच सोनू मोनू की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसके जवाब और बचाव में समर्थकों ने भी फायरिंग की है.
बिहार के मोकामा में गैैंगवार के मामले में तीन केस दर्ज
बिहार के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सोनू–मोनू के बीच गैंगवार के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हुआ है, इससे अनंत सिंह की अब मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. वही फायरिंग को लेकर पंचमहाल थाने में तीन अलग-अलग केस दर्ज किया गया हैं. ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने कहा है कि फायरिंग मामले में तीन केस दर्ज किए गए हैं।
एक ग्रामीण के आवेदन पर सोनू मोनू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जबकि सोनू मोनू की मां उर्मिला देवी के बयान पर पूर्व जनप्रतिनिधि अनंत सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. तीसरी एफआईआर (F.I.R.) पुलिस की ओर से दर्ज की गई है, जिसमें बिहार पुलिस के काम में बाधा खड़ी करने और फायरिंग से जुड़ा हुआ मामला है.