Bihar News: बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या के अभी 24 घंटा भी नहीं बीता की अब बिहार में तिहरा हत्याकांड हो गया है। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के गांव में अपराधियों ने परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी है। मंगलवार देर रात्रि करीब दो बजे अपराधियों ने पिता और उनकी दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया है। इतना ही नहीं अपराधियों ने मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है। अपराधियों ने प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई है। लोगों ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
घटना सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन इस मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटनास्थल से दूर कुआं से चाकू भी जब्त कर लिया गया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा है कि तीन लोगों के हत्या हुई है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे फिलहाल पूछताछ चल रही है। स्पीडी ट्रायल के तहत दोनों को सजा दिलवाई जाएगी।
मैं किसी तरह जान बचाकर भाग निकली
घायल शोभा देवी द्वारा बताया गया है कि लगभग दो बजे रात्रि को दो युवक मुंह को कपड़े से बांध कर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे थे। इसके बाद छत पर सो रहे मेरे पति तारकेश्वर सिंह और मेरी दो पुत्रियों (15 वर्षीय चांदनी कुमारी और 13 वर्षीय आभा कुमारी) को सोए अवस्था में ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर मार डाला है। अपराधियों ने मुझे भी चाकू से वार कर हत्या करने का प्रयास किया गया है। लेकिन, घर से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गई।
पुलिस दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सारण पुलिस ने शोभा देवी के बयान पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला निवासी संतोष कुमार राम के 22 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ रौशन जबकि सुनील राम के 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को सारण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसिया पूछताछ में दोनों ही अभियुक्तों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। साथ ही इन दोनों के हाथ पर किसी धारदार हथियार से बने जख्म भी मिला है। इसके अलावा खून से सने कपड़े भी बरामद किया हैं। वही इसे फॉरेंसिंक जांच के लिए जब्त किया गया है।
कुछ दिन पहले ही रोशन ने दी थी धमकी
बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया सुधांशु कुमार उर्फ़ रोशन और चांदनी कुमारी के बीच काफी दिन पहले प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से दोनो के बीच बातचीत बंद हो गई थी। कुछ दिन पहले ही सुधांशु कुमार उर्फ रौशन द्वारा घर पर जाकर धमकी दी गई थी। इसके बाद ही तीन लोगों की हत्या कर दी गई। घटना के बाद दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करा दी गई है ताकि किसी तरह का कोई बवाल नहीं हो।
बिहार में सुसान बाबू की चरमराती कानून व्यवस्था
कहने को तो बिहार में सुसान बाबू यानी कि नीतीश कुमार की सरकार है जहां बीजेपी और एनडीए गठबन्धन मिल कर सरकार चला रहे है ,लिहाजा जिस तरह बिहार में न मंत्री के घर सुरक्षित है न ही आम आदमी तो किस तरह का कानून व्यवस्था है। इस चरमराती कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है और अपराधी बेखौफ होकर घटन्नाओ को अंजाम दे रहें है, सरकार हाथ पर हाथ रखा कर तमाशा देख रही है.