बिहार विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बिहार में रोज राजनीतिक उठा पटक शुरू रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सांसद बहनोई यानी जीजा और लोजपा-आर के नेता नंबर 2 बनकर उभरे अरुण भारती अपनी जमुई लोकसभा के अंदर की सिकंदरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वहां जीतनराम मांझी की पार्टी के प्रफुल्ल मांझी अभी मौजूदा विधायक हैं।

बिहार के जमुई से सांसद अरुण भारती सिकंदरा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं

‘बिहार बुला रहा है’ से शुरू होकर ‘उप-मुख्यमंत्री लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) से कोई और होगा’ तक पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सांसद बहनोई अरुण भारती जमुई जिले की सिकंदरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सरकार बनने पर डिप्टी सीएम पद के लिए लोजपा कोटा से अरुण का नाम चिराग बढ़ा सकते हैं। अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित सिकंदरा जमुई लोकसभा का हिस्सा है, जहां से अरुण 2024 में पहली बार एमपी बने हैं। चिराग से उलझते रहने वाले केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा (हम) के प्रफुल्ल मांझी अभी सिकंदरा के विधायक हैं। तीन बार बीपीएससी मेंस और एक बार यूपीएससी पीटी पास कर चुके प्रफुल्ल मांझी साधारण परिवार से आते हैं।

बिहार
हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा (हम) के प्रफुल्ल मांझी मौजूदा विधायक सिंकदरा

वही,सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान की पार्टी की डिमांड लिस्ट में सिकंदरा के साथ ही जमुई लोकसभा की चकाई सीट भी शामिल है। वही चकाई से दिवंगत समाजवादी नेता नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित सिंह मौजूदा निर्दलीय विधायक और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री हैं। सुमित सिंह ने नीतीश कुमार को समर्थन दिया है और एनडीए के अंदर जेडीयू के बहुत करीब हैं। कभी वह लोजपा से जुड़े रहे सुमित सिंह 2010 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के टिकट पर चकाई से पहली बार विधायक बने थे। 2015 में निर्दलीय लड़कर वो राजद से हारे थे, लेकिन 2020 में सबको हरा दिया। वहां लोजपा चौथे नंबर पर रही थी।

चिराग पासवान ने 2 महीने पहले साफ-साफ कह दिया था कि 2025 में एनडीए सरकार बनी तो नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। डिप्टी सीएम पद पर दावेदारी में चिराग ने कहा था कि लोजपा-आर का कोई अनुभवी कार्यकर्ता इस पद को सुशोभित करे। चिराग के शुरुआती तेवरों से भ्रम हुआ था कि बिहार बुला रहा है बोलकर वो सीएम बनने की रेस में हैं। अब यह साफ है कि चिराग को सीएम पद से कम मंजूर नहीं है। चिराग ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा है कि इस बार एनडीए सरकार में लोजपा-आर की अहम भूमिका होगी।

सूत्रों के मुताबिक एनडीए में सीट बंटवारे की मुख्य बातचीत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच चल रही है। चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियां सीटों की संख्या और कौन-कौन सी सीट जैसी बातें बीजेपी से कर रही हैं। वैसे, सीट बंटवारे से पहले ही नीतीश कुमार सभाओं में जेडीयू उम्मीदवार के नाम घोषित करने लगे हैं। नीतीश ने बक्सर में राजपुर सीट से संतोष निराला को कैंडिडेट बता दिया है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *