AVN News Desk Delhi: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां एक शिशु देखभाल केंद्र (Baby Care Centre) में भीषण आग लगने से 7 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है. वही 12 बच्चों को कल देर रात रेस्क्यू कराया गया था उसमें से अस्पताल मे इलाज के दौरान ही 7 बच्चों की मौत हुई है. वही 5 बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती है एक बच्चा को वेंटीलेटर पर रखा हुआ है.
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा
वही दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा है कि उसे रात 11.32 बजे विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना मिली थी. और तभी 9 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था.
अधिकारियों ने बताया है कि इमारत से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया है. यह घटना उस दिन हुई है जब गुजरात के राजकोट शहर में भी एक भीड़भाड़ वाले गेमिंग जोन में भीषण आग लगने और इमारत ढह जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकांश बच्चे ही शामिल थे.
#WATCH | Delhi: A massive fire broke out at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar; more details awaited. pic.twitter.com/8tSIE2BnB9
— ANI (@ANI) May 25, 2024
वही विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में आग लगने पर डीसीपी शाहदरा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अस्पताल के मालिक नवीन किची, जो भरोन एन्क्लेव, पश्चिम विहार में रहते हैं उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.
120 गज की बिल्डिंग में बना था बेबी केयर सेंटर
वही दिल्ली फायर विभाग के मुताबिक, बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में बना है. और फर्स्ट फ्लोर से 12 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था जिसमें से 7 बच्चों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया 5 अभी भर्ती हैं. एक बच्चा जो ICU में था उसने आज सुबह दम तोड़ दिया है. और आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
#WATCH | Rajesh, Fire Officer says, " At 11:32 pm, Fire Service Control Room received information that fire broke out at a hospital…total 16 fire tenders reached the spot and fire has been extinguished completely. 2 buildings were affected by the fire, one is the hospital… https://t.co/lHzou6KkHH pic.twitter.com/gdVD9nNOGy
— ANI (@ANI) May 25, 2024
सेंटर के अंदर पड़े थे ऑक्सीजन सिलेंडर
वही बेबी केयर सेंटर के बगल में एक बिल्डिंग थी उस पर भी आग की लपटें गई थी लेकिन गनीमत ये रही कि वहां कोई जनहानि नहीं हुई है. और बेबी केयर सेंटर के अंदर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर पड़े हुए हैं. और कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर आग में फटे भी थे जो मौके पर दिखाई दे रहा है. और दमकल के 16 वाहन रात को मौके पर पहुंचे और करीब 50 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया था.
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए