दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक वह करीब 11 बजे राजभवन पहुंची थीं. वही उन्होंने उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसी के साथ एलजी ने पिछली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है. इस अधिसूचना के साथ ही नई विधानसभा के गठन का रास्ता अब साफ हो गया है. नई विधानसभा के गठन के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया भी शुरू होगी. शनिवार (8 फरवरी) को आए चुनावी नतीजों में भाजपा को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. भाजपा की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

दिल्ली राज निवास में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के साथ भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत, अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान और नीरज बसोया की मुलाकात खत्म हो गई है. ये सभी विधायक राज निवास से बाहर निकल गए हैं.

दिल्ली

आतिशी के दिल्ली मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भाजपा विधायक एलजी हाउस पहुंच रहे हैं. वही अरविंदर सिंह लवली, कैलाश गहलोत और प्रवेश वर्मा एलजी सचिवालय पहुंच गए हैं.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना भी जारी कर दी है. वही इस अधिसूचना के साथ ही नई विधानसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया है. वही नई विधानसभा के गठन के ठीक बाद सरकार गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से आज इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एलजी को अपना त्यागपत्र आज सौंप दिया है.
सीएम आतिशी राजभवन पहुंच चुकी हैं. वह एलजी वीके सक्सेना से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

आज शाम दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सभी जीते हुए विधायकों से मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथग्रहण की संभावना जताया जा रहा है.

दिल्ली में जीत के बाद भाजपा के खेमे में जश्न का माहौल है. हरियाणा भवन में नायब सिंह सैनी आज जलेबी पार्टी करेंगे. वही हरियाणा के मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जलेबियां बनाई जा रही हैं.

दिल्ली सीएम आतिशी ने 11 बजे राजभवन जा कर एलजी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में सिर्फ आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज की है. इस जीत से पार्टी को भाजपा बहुमत वाली विधानसभा में अपनी आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने का मौका मिलेगा. आतिशी ने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया है. आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए है. वही अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं. वही मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. सौरभ भारद्वाज भी ग्रेटर कैलाश से चुनाव हार गए थे.

AAP के तीन मंत्री जीते

आम आदमी पार्टी के तीन मंत्री चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. AAP सरकार में मंत्री रहे गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने अपनी अपनी सीटों से जीत दर्ज की है. वही गोपाल राय ने बाबरपुर से 18,994 वोटों से, मुकेश अहलावत ने सुल्तानपुर माजरा से 17,126 वोटों से और इमरान हुसैन ने बल्लीमारान से 29,823 वोटों से जीत हासिल की है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *