Anil Vij Disciplinary Action: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अपने बयानों से लगातार बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि अनिल विज ने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ बयान दिए हैं और यह पार्टी के नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है।
वही, नोटिस में कहा गया है कि आपका यह कदम न केवल पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है बल्कि ऐसे वक्त में आपके बयान आए है, जब पड़ोसी राज्य दिल्ली में पार्टी चुनाव अभियान चला रही थी।
वही,नोटिस में यह कहा गया है कि आपने यह जानते हुए भी इस तरह की बयानबाजी की है कि इससे पार्टी को नुकसान होगा और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। नोटिस में आगे कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार आपको यह नोटिस जारी किया गया है और आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप तीन दिन में इस विषय पर अपना लिखित स्पष्टीकरण दें।
अपने अलग अंदाज और बेबाक शैली के लिए पहचाने जाने वाले विज ने कुछ दिन पहले सरकार के बाद अब संगठन के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ तीखे बोल बोलने वाले अनिल विज ने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर हमला किया था।
विज ने कहा था कि पार्टी की पवित्रता और पार्टी के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए बड़ौली को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। अनिल विज ने कुछ दिन पहले कहा था कि मोहनलाल बड़ौली पर धारा 376डी (गैंगरेप) के तहत आरोप हैं। ऐसे में वह महिलाओं की बैठक नहीं ले सकते।
बताना होगा कि बड़ौली पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। लेकिन इस मामले में हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ चल रहे मामले में सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए केस रद्द करने की याचिका अदालत में दाखिल की है।
…मुझे मंत्री पद की कोई परवाह नहीं
हरियाणा में परिवहन, ऊर्जा और श्रम जैसे बड़े मंत्रालय को संभाल रहे अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में साफ कहा था कि उनका मंत्री पद तो छीना जा सकता है, लेकिन निर्वाचित विधायक का पद नहीं छीना जा सकता। उन्होंने कहा, “अगर वे इसे (मंत्रालय को) छीनना चाहते हैं, तो छीन सकते हैं। मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है।”
हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पर भी बोला था हमला
अंबाला सीट से विधायक विज ने इससे पहले कहा था, “हमारे मुख्यमंत्री कभी भी अपने रथ से नीचे नहीं उतरते। जिस दिन से वे सीएम बने हैं, वे हवा में ही रहते हैं। अगर वे नीचे उतरते तो जनता की पीड़ा सुनते। यह सिर्फ़ मेरी आवाज़ नहीं है, यह सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की आवाज है।” अनिल विज ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें हराने की पूरी कोशिश की और यहां तक कि उन पर हमला भी करवाया था।
विज की नाराजगी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हाल ही में 103 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था। तब यह माना जा रहा था कि पार्टी विज को मनाएगी लेकिन अब पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। देखना होगा कि विज इसका क्या जवाब देते हैं।