Ahiyapur/Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी मोतिहारी रोड में एक सरकारी बस ने सड़क किनारे जा रहे एक पूर्व सैनिक के 19 वर्षीय बेटे को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. और इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, जिसके बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया था. मृतक की पहचान अशोक बिहार कॉलोनी के रहने वाले पूर्व सैनिक संजीव तिवारी के 19 वर्षीय बेटे साहिल कुमार के रूप में हुई है.
जिसके बाद मौक़े पर अफरा खूब तफरी मच गया तभी इस मामले की सुचना अहियापुर थाने की पुलिस को दी गई वही सुचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को भी स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा वही घटना में मृतक युवक की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक संजीव तिवारी के 19 वर्षीय बेटे साहिल तिवारी के रूप में हुई, जो नीट की तैयारी करता था.
तभी पीछे से आ रही सरकारी बस ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. वही घटना से आक्रोशित लोगो ने रोड जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया, इस दौरान स्थानीय आक्रोशित लोगों ने कई बसों में तोड़ फोड़ भी की है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई, और जिसके बाद मौके पर काफ़ी संख्या में पुलिस पहुंची, और आक्रोशित भीड़ को खदेड़ा और काबू किया , और वही स्थानीय आक्रोशित लोगों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया है. जिसके बाद ही रोड जाम खत्म हुआ. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पटना में रहकर मृतक करता था NEET की तैयारी
मृतक साहिल पटना में रहकर NEET की तैयारी करता था. और वह शनिवार की सुबह वह अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़कर घर लौट रहा था. और इसी दौरान पीछे से आ रही एक बस ने उसे रौंद दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बैरिया गोलचक्कर को जाम कर दिया और खूब हंगामा किया. इस दौरान कई बसों में तोड़फोड़ भी की गई, जिससे काफी भगदड़ मच गई.
मामले में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर पुलिस ने कही ये बात
अहियापुर थाने के सब इंस्पेक्टर अजय प्रसाद ने बताया कि एक सरकारी बस ने छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है. और इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. वहीं घटना में मृतक छात्र की पहचान बैरिया निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है. वह पटना में नीट की तैयारी कर रहा था. अहियापुर पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.