AVN News Desk: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया था “बेटी बचाओ” “बेटी पढ़ाओ” मगर उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता, नेता, विधायक और सांसद सब मिल कर प्रधानमंत्री जी का कहना नहीं मानते इस कड़ी मैं बीजेपी के एक और नेता पर लगा नवालिक से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप यह घटना है। उत्तराखंड के चंपावत में बीजेपी के एक नेता पर रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा है कि उत्तराखंड के चंपावत जिले में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में बीजेपी नेता पर मामला दर्ज किया गया है.

उत्तराखंड

उत्तराखंड चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र पिंचा ने कहा

उत्तराखंड पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. आप को बता दें कि चंपावत सीएम पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा क्षेत्र है. चंपावत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र पिंचा ने कहा है कि भाजपा के स्थानीय नेता कमल रावत पर आईपीसी की 376 (बलात्कार), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (धमकी) के साथ-साथ संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उत्तराखंड

भाजपा नेता पर POCSO  (यौन अपराधों से बच्चों का बचाव) एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. एसपी देवेंद्र पिंचा ने कहा है कि शनिवार को मेडिकल जांच के बाद लड़की का बयान अदालत में दर्ज कराया जाएगा.

आप को बता दें कि लड़की की मां ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता कमल रावत ने कई बार उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया और इस बारे में किसी को बताने या उजागर करने पर जान से मारने की धमकी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *