AVN News Desk New Delhi: ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि हमने ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हमने आज रात को ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे.
आप को बता दें कि ईडी के 6 से 8 अधिकारी मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे थे, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की टीम 10वां समन देने आई थी. वही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) इसके पहले भी सीएम केजरीवाल को 9 समन दे चुकी थी. आज यानी 21 मार्च को केजरीवाल को 10वां समन दिया गया है. सीएम आवास पर ACP रैंक के कई अधिकारी पहुंचे थे. इसके बाद ईडी के जॉइंट डायरेक्टर ने सीएम केजरीवाल से पूछताछ की. सीएम से पूछताछ पीएमएलए की धारा 50 के तहत की गई. वही इसी दौरान ऐसी आशंका भी जताई गई थी कि ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट भी कर सकती है. लिहाजा सीएम आवास के आसपास पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी गई थी. ईडी ने 2 घंटे तक केजरीवाल से पूछताछ की है.
ईडी के एक्शन पर आप नेताओं का रिएक्शन
इसी बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि किसी को भी सीएम आवास के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, ऐसा लग रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा है कि ईडी के एक्शन से लग रहा है, जैसे सीएम आवास पर रेड की जा रही है.
उधऱ, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि बीजेपी की राजनीतिक टीम (ईडी) सीएम अरविंद केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती है. क्योंकि AAP ही बीजेपी को रोक सकती है. उन्होंने कहा कि सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता है.
आप बोली- पीएम को केजरीवाल से लगता है डर
ईडी की टीम के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचने के बाद आप ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को अरविंद केजरीवाल से डर लगता है. पूरे देश में केजरीवाल ही मोदी के एकमात्र विकल्प हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल को तो गिरफ़्तार कर लोगे, लेकिन हर शहर, गांव, क़स्बे में केजरीवाल की जो सोच पैदा होगी, उसे कैसे गिरफ़्तार करोगे?
हाईकोर्ट से लगा था अरविंद केजरीवाल को झटका
आप को बता दें कि गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा था. कोर्ट ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तारी से राहत नहीं है. वही ईडी के समन पर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए नहीं पहुंच रहे थे, उन्होंने कोर्ट से इस बात का आश्वासन मांगा था कि अगर वह पूछताछ के लिए जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. इस पर कोर्ट ने कहा है कि समन के जवाब में केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा, उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है.