IND vs NZ World Cup 2023: आज वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से चल रहा है। यह इस संस्करण का 21वां मुकाबला है। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

मैच जीतने के लिए अब भारत की टीम के सामने 274 रनों का लक्ष्य है. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.

जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर बेहतरीन 75 रन बनाए.

ग्लेन फिलिप्स ने भी 23 रनों का योगदान दिया है . उनके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सके. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किया. कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट हासिल किया. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया.

दोनों ही टीम ने इस विश्व कप में अब तक 4-4 मैच खेले और सभी जीते हैं. जो भी टीम यह यह मुकाबला जीतेगी वह 10 प्वाइंट्स के साथ टेबल में शीर्ष पर पहुंचेगी और सेमीफाइनल के बेहद ही करीब पहुंच जाएगी.

मोहम्मद स‍िराज ने द‍िलाई भारतीय टीम को पहली सफलता
मोहम्मद स‍िराज ने भारत को पहली सफलता द‍िलाई. उन्होंने न्यूजीलैंड के खतरनाक ओपनर डेवोन कॉन्वे को 0 पर आउट किया. श्रेयस अय्यर ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा.

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवॉन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *