इंडिया ने वेस्टइंडीज खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 9 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की. शनिवार (12 अगस्त) को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेल गए मैच में भारत को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट मिला था, जिसने 17 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के चलते भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार 13 अगस्त को खेला जाएगा.

भारतीय टीम की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहे. गिल और यशस्वी ने 15.3 ओवर में 165 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. अपना दूसरा मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर एक बड़े टारगेट को बौना साबित कर दिया. 21 साल के यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर के लिए गेंद अक्षर पटेल को थमाई और काइल मेयर्स ने उनके खिलाफ छक्का और चौका जड़ दिया. भारत को सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई, जिन्होंने दूसरे ओवर में विकेटकीपर सैमसन के हाथों मेयर्स की पारी को खत्म किया. पहला विकेट गिरने के बाद ब्रैंडन किंग ने जरूर दो गगनचुंबी छक्के लगाए, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें भी पवेलियन की राह दिखा दी.
फिर स्पिनर कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 57 रन कर दिया.
सातवें ओवर में कुलदीप की पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन 1 रन लॉन्ग-ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए.
वहीं पांचवीं गेंद पर कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल 1 इस चाइनामैन गेंदबाज की गुगली पढ़ने में नाकाम रहे और स्लिप में खड़े शुभमन गिल को कैच दे बैठे.

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 9 विकेट से जबरदस्त जीत हासिल की. शनिवार (12 अगस्त) को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेल गए मैच में भारत को जीत के लिए 179 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 17 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के चलते भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.

भारतीय टीम की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहे. गिल और यशस्वी ने 15.3 ओवर में 165 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. गिल ने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे. अपना दूसरा मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर एक बड़े टारगेट को बौना साबित कर दिया. 21 साल के यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर के लिए गेंद अक्षर पटेल को थमाई और काइल मेयर्स ने उनके खिलाफ छक्का और चौका जड़ दिया. भारत को सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई, जिन्होंने दूसरे ओवर में विकेटकीपर सैमसन के हाथों मेयर्स की पारी को खत्म किया. पहला विकेट गिरने के बाद ब्रैंडन किंग ने जरूर दो गगनचुंबी छक्के लगाए, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें भी पवेलिन की राह दिखा दी.

फिर स्पिनर कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 57 रन कर दिया. सातवें ओवर में कुलदीप की पहली ही गेंद पर निकोलस पूरन 1 रन लॉन्ग-ऑन पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए. वहीं पांचवीं गेंद पर वेस्ट इंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल 1 इस चाइनामैन गेंदबाज की गुगली पढ़ने में नाकाम रहे और स्लिप में खड़े शुभमनगिल को कैच थमा बैठे

शिमरॉन हेटमायर ने खेली तुफानी पारी

चार विकेट गिरने के बाद शाई होप और शिमरॉन हेटमायर ने 49 रनों की साझेदारी करके वेस्टइंडीज का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया. होप तो आउट हो गए, लेकिन हेटमायर ने एक एंड संभाले रखकर वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 178 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. हेटमायर ने 61 रनों की शानदारा पारी खेली. हेटमायर ने अपनी पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए. वहीं शाई होप ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रनों का योगदान दिया. देखा जाए तो आखिरी पांच ओवरों में वेस्टइंडीज ने 75 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो और अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए. मुकेश कुमार, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को मिला 1 एक विकेट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *