India vs England Playing XI Chennai T20I: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल आज (25 जनवरी) चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाना है. वही इस मुकाबले के ठीक एक दिन पहले इंग्लैंड की टीम ने बड़ा फेरबदल किया है. वहीं चेपॉक के इस स्टेडियम में भारत की टीम में एक बदलाव हो सकता है. वही मुकाबला आज शाम 7 बजे शुरू होगा.
हालांकि कप्तान सूर्या चेन्नई में कोलकाता की विनिंग कॉम्बिनेशन प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे. वहीं मोहम्मद शमी के खेलने की संभावना चेन्नई में बनी तो उन्हें नीतीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में लिया जा सकता है. नीतीश रेड्डी को कोलकाता टी20 में गेंदबजी और बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था.

वहीं इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का खेलना भी संदिग्ध है. शुक्रवार को यहां नेट पर कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया था. अभिषेक शर्मा ने कोलकाता में पहले मैच में 79 रनों की तेज तरार पारी खेली थी, जिसमें भारत ने सात विकेट से आसानी से जीत दर्ज की थी। अगर अभिषेक को शनिवार को होने वाले मैच से बाहर बैठना पड़ता है, तो भारत के पास वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में शामिल करने का एक विकल्प भी है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को और अधिक मदद मिलने की संभावना है. ऐसी परिस्थितियों में वरुण चक्रवर्ती, उप कप्तान अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय है.
इंग्लैंड की तरफ से अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन भारतीय बल्लेबाजों के सामने चुनौती पेश करेंगे. अभिषेक शर्मा और सैमसन ने पहले मैच में भारत को अच्छी शुरुआत भी दिलाई थी. पिछले 6 मैचों में 3 शतक बनाने वाले सैमसन लंबी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रनों की एक मैच जिताऊ तूफानी पारी खेली थी.
संजू सैमसन यहां पहले मैच की भरपाई करना चाहेंगे. भारत को कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जो पिछले मैच में जल्दी ही आउट हो गए थे. असल में सूर्यकुमार पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद 11 पारियों में केवल 2 अर्धशतक ही लगा पाए हैं.
इंग्लैंड ने चेन्नई टी20 के लिए अपना प्लेइंग 11 किया घोषित
कोलकाता टी20 में महंगे साबित हुए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को दूसरे टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. वही एटकिंसन की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को मैच के प्लेइंग-11 में जगह मिली है. 29 साल के ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक 5 टेस्ट, 19 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. ओर इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 27, ओडीआई (ODI ) में 23 और टी20 इंटरनेशनल में 6 विकेट लिए हैं.
दूसरे टी20 के लिए इंग्लिश यानी इंग्लैंड टीम ने विकेटकीपर जेमी स्मिथ को 12वां खिलाड़ी नामित किया है. आप को बता दें कि इंग्लैंड टीम को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में गस एटकिंसन काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने अपने 2 ओवरों में 38 रन लुटाए थे. इस दौरान संजू सैमसन ने भी उनके पहले ही ओवर में 22 रन बटोरकर भारतीय टीम को एक मोमेंटम प्रदान किया था.
चेन्नई T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
12वां खिलाड़ी: जेमी स्मिथ
चेन्नई T20 के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी/ मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन टी20 में क्या हुआ?
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 जनवरी को हुए पहले टी20 मुकाबले में भारत की टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया है . भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, नतीजतन इंग्लैंड की टीम 132 रनों पर पर आउट हो गई थी. जोस बटलर (68) हाइएस्ट स्कोरर रहे थे. भारत की ओर से इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 3 विकेट लेकर अंग्रेजों की पूरी तरह से कमर तोड़ दी. इसके बाद भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को 7 विकेट से 43 गेंद शेष रहते पहले जीत लिया था. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 79 रनों की शानदार पारी खेलकर गदर काट दिया था.
इंग्लैंड पर हमेशा ही भारी रही है भारतीय टीम
टी20 में भारतीय टीम हमेशा ही इंग्लिश यानी इंग्लैंड टीम पर भारी रही है. दोनों ही टीमों के बीच अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने कुल 14 मैच जीते, जबकि 11 में इंग्लैंड की टीम को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों ही टीमें आमने-सामने आती है, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.
भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड
कुल मैच – 25
भारत जीता – 14
इंग्लैंड जीता – 11
टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के स्क्वॉड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, में भारत ने 7 विकेट से जीता था
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद