India vs South africa T20 World Cup 2024 Final Records Stats : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया था. यह सांस को रोक देने वाले हर पल पलट रहे इस मैच में साउथ अफ्रीका को भारत ने फाइनल में बहुत ही रोमांचक अंदाज में 7 रनों से हरा द‍िया. 29 जून को हुए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने जीतकर एक इत‍िहास भी रचा है.

भारतीय
विराट कोहली, भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 176/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर्स में 169/8 रन बनाकर लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई थी. 76 रनों की बेहद ही शानदार पारी खेलने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट कोहली रहे. वहीं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जसप्रीत बुमराह रहे. वही खास बात यह रही कि यह टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 में यह आख‍िरी मैच रहा, अब ये दोनों ही ख‍िलाड़ी इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नहीं द‍िखेंगे.

वही इस फाइनल मुकाबले को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा भी कई नायाब कीर्तिमान टीम इंड‍िया के आने वाले जून‍ियर ख‍िलाड़‍ियों को तोड़ने के लिए छोड़ गए हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्डों के बारे में…. जो
भारत पूरे टूर्नामेंट में रही अजेय, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

2007 में भारतीय टीम और 2012 में वेस्टइंडीज के बाद यह तीसरी बार है जब किसी भी टीम ने लक्ष्य का बचाव करते हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम यानी जीता हो, भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर यानी बीना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड  कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

भारतीय

टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हासिल करने वाले खिलाड़ी

शाहिद अफरीदी
तिलकरत्ने दिलशान
केविन पीटरसन
शेन वॉटसन
विराट कोहली (2)
डेविड वॉर्नर
सैम करन
जसप्रीत बुमराह

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

16 – विराट कोहली (125 मैच)*
15 – सूर्यकुमार यादव (68)
14 – रोहित शर्मा (159)
14 – सिकंदर रजा (86)
14 – मोहम्मद नबी (129)
14 – वीरनदीप सिंह (78)

जब टी20 वर्ल्ड कप में एकमात्र हार फाइनल में मिली टीम

2009 – श्रीलंका
2010 – ऑस्ट्रेलिया
2014 – भारत
2024 – साउथ अफ्रीका

दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली देश

वेस्टइंडीज (2012 और 2016)
इंग्लैंड (2010 और 2022)
भारत (2007 और 2024)

टी20 में भारतीय टीम की सबसे लंबी जीत का सिलसिला

12 – नवंबर 2021 से फरवरी 2022
12* – दिसंबर 2023 से जून 2024
9 – जनवरी 2020 से दिसंबर 2020

टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा जितने वाली टीम

8 – भारत (2024)*
8 – साउथ अफ्रीका (2024)*
6 – श्रीलंका (2009)
6 – ऑस्ट्रेलिया (2010)
6 – ऑस्ट्रेलिया (2021)

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लगातार जीत दर्ज करने वाली टीम

8* – भारत (2024)
8 – साउथ अफ्रीका (2024)
8 – ऑस्ट्रेलिया (2022-2024)
7 – इंग्लैंड (2010-2012)
7 – भारत (2012-2014)

टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले

50 – रोहित शर्मा (भारत)
48 – बाबर आजम (PAK)
45 – ब्रायन मसाबा (UGA)
44 – इयोन मोर्गन (ENG)

साउथ अफ्रीका की पारी में स्पीड (फास्ट बॉलर) स्टार बनाम स्पिनर

पेसर: 11 ओवर में 7/58 (ER 5.27)
स्पिनर: 9 ओवर में 1/106 (ER 11.78)

T20 वर्ल्ड कप सीजन में सबसे कम इकोनॉमी ER

4.17 – जसप्रीत बुमराह (2024)
4.60 – सुनील नरेन (2014)
5.20 – वान‍िंंदु  हसरंगा (2021)
5.32 – शाहिद अफरीदी (2009)
5.33 – डेन‍ियल विटोरी (2007)

T20 वर्ल्ड कप सीजन में में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले

17 – फजलहक फारूकी (AFG, 2024)
17 – अर्शदीप सिंह (IND, 2024)
16 – वानिंदु हसरंगा (SL, 2021)
15 – अजंता मेंडिस (श्रीलंका, 2012)
15 – वान‍िंंदु  हसरंगा (श्रीलंका, 2022)
15 – एनरिक नोर्किया (साउथ अफ्रीका, 2024)
15 – जसप्रीत बुमराह (भारत, 2024)

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

4/12 – मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस बनाम वेस्टइंडीज, कोलंबो 2012
3/9 – सुनील नरेन बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2012
3/12 – इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न 2022
3/20 – हार्दिक पांड्या बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन 2024

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर

मैच नंबर 1: आयरलैंड को भारतीय टीम ने 46 गेंद शेष रहते हुए ही 8 विकेट से मात दी थी.
मैच नंबर 2: न्यूयॉर्क में भारतीय टीम ने पाक‍िस्तान को 6 रनों से पटकनी दिया था.
मैच नंबर 3: भारतीय टीम ने अमेर‍िका के ख‍िलाफ 7 विकेट से और 10 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीता था.
मैच नंबर 4: फ्लोर‍िडा में कनाडा संग भारतीय टीम का मैच बार‍िश के कारण रद्द हुआ था
मैच नंबर  5 : भारतीय टीम ने अफगान‍िस्तान को 47 रनों से हराया था.
मैच नंबर  6 : भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी थी.
मैच नंबर 7 : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेल‍िया को 24 रनों से हराया था.
मैच नंबर 8: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया था.
मैच नंबर 9: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराया.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *