India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में इंडियन टीम ने सुपर-4 में श्रीलंका को शिकस्त देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया था. अभी टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना बाकी है और इसमें प्लेइंग एकादश में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो सिर्फ नेपाल के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिखाई दिए थे अब यह बांग्लादेश के खिलाफ़ मैच में खेल सकते हैं. इसको लेकर बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मुकाबले से एक दिन पहले शमी को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.
इंडियन टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अपने बयान में कहा कि मोहम्मद शमी जैसे बॉलर को प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं है. वहीं उन्होंने गेंदवाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भी कहा कि उनके आने से टीम की गेंदबाजी पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है.
पारस म्हाम्ब्रे ने तेज़ गेंदवाज मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि हम सभी खिलाड़ियों से बात करते रहते हैं और उन्होंने हम पर भरोसा दिखाया है. प्लेयर्स को पता है कि यदि टीम मैनेजमेंट ने कोई फैसला लिया है तो वह टीम के हित को ध्यान रखते हुए. वहीं म्हाम्ब्रे ने हार्दिक पांडिया की बतौर गेंदबाज भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने खुद को जिस तरह से तैयार किया वह देखकर मुझे काफी खुशी होती है.
बांग्लादेश के खिलाफ श्रेयस अय्यर की हो सकती टीम प्लेइंग इलेवन में वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में मिडल ऑर्डर बलेवाज श्रेयस शार्येस अय्यर की भी वापसी की उम्मीद की जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पीठ में ऐंठन की समस्या होने की वजह से श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ा था. इसके बाद से वह श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी नहीं खेल सके थे. अब वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह फिट हो चुके हैं जिसमें उन्होंने 14 सितंबर को नेट्स पर लंबी बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया.
17 सितंबर को श्री लंका का भारत से सामना
मौजूदा चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम ने गुरुवार रात को रोमांचक सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है।
आखिरी 2 गेंद पर श्रीलंका को 6 रन की जरूरत थी। चरिथ असालंका ने अगली गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी। टीम 11वीं बार वनडे एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। 17 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर खिताबी मुकाबले में श्रीलंका का सामना भारतीय टीम से होगा।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट पर मात्र 252 रन बनाए। DLS मेथड के तहत श्रीलंका को 252 का टारगेट ही मिला। श्रीलंका ने 42 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
वर्षा की 88 फीसदी संभावना
कोलंबो में शुक्रवार को वर्षा की 88 फीसदी आशंका है। तापमान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।
पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। दूसरी ओर तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर थोड़ी मुश्किल होती है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर/केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी,कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद और हसन महमूद