Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में इंडियन टीम को सुपर-चार राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार का मूंह देखन पड़ा है. 15 सितंबर (शुक्रवार) कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 266 रनों के टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 49.5 ओवर्स में 259 रनों पर निपट गई. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही सुपर-चार स्टेज में तीसरे स्थान पर रहकर प्रतियोगिता मैं अपना सफर का समापन किया. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर खेला जाना है.

भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश की जीत में उसके पुछल्ले बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपनी टीम को 265 रनों का सम्मान जनक स्कोर बनाने में मदद की. मैच में बांग्लादेश का स्कोर एक समय सात विकेट पर 193 रन था और तब ऐसा लग रहा था कि वह 250 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन महेदी हसन ,नसुम अहमद, और तंजीम हसन शाकिब ने कप्तानी पारी और उपयोगी बैटिंग करके बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.

नसुम अहमद और महेदी हसन के बीच आठवें विकेट के लिए बहुमूल्य 45 रनों की साझेदारी हुई. फिर नौवें विकेट के लिए महेदी ने तंजीम हसन शाकिब के साथ 27 रनों की अहम साझेदारी की. आठवें क्रम के बल्लेबाज नसुम ने 45 गेंदों पर बेहतरीन 44 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक शानदार सिक्स शामिल रहा. वहीं महेदी हसन ने तीन चौके की मदद से नाबाद 29 बहुमूल्य रन बनाए. तंजीम शाकिब ने भी एक छक्का और एक चौका लगाते हुए नाबाद 14 रनों की जुझारू पारी खेली. बांग्लादेश के नंबर-8, नंबर-9 और नंबर-10 बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 87 बहुमूल्य रन बनाए.

नंबर-8 के बल्लेबाजों ने पांच पारियों में बना दिए इतने रन

अगर देखा जाए तो इंडियन टीम के खिलाफ आखिरी पांच वनडे में बांग्लादेश के नंबर-8 के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी हैरान और परेशान कर देने वाला रहा है. वही अगर हम पिछली पांच वनडे पारियों को मिलाकर बांग्लादेश के नंबर-8 के बल्लेबाजों ने 210 गेंदों पर 236 रन बनाए हैं. इस दौरान तीन मौके पर भारत के गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए.
साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एजबेस्टन में मोहम्मद सैफुद्दीन ने 38 गेंदों पर नाबाद 51 रन की एक तूफानी पारी खेली थी. फिर पिछले साल हुई वनडे सीरीज में मेहदी हसन मिराज ने भारतीय टीम के खिलाफ 8 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38*, 3 और 100* के स्कोर किए थे. अब नसुम अहमद ने 44 रन बनाकर भारत के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दीं.

पिछले पांच वनडे में बांग्लादेश के नंबर-8 बल्लेबाज इंडियन टीम के खिलाफ :

51*(38)- मोहम्मद सैफुद्दीन, एजबेस्टन 2019
38*(39)- मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
100*(83)- मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
3(5)- मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
44 (45) नसुम अहमद, कोलंबो, 2023

खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 265 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 मैच जीताऊ रन बनाए, जिसमें छह चौके और बेहतरीन तीन छक्के शामिल रहे. वहीं तौहीद हृदोय ने भी 54 रनों की शानदार पारी खेली. हृदोय ने 81 गेंदों की पारी में 5 चौके और दो छक्के भी लगाए. इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने दो और शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला.

जवाब में इंडियन टीम लाख कोशिशों के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच बार सीधा बाल को बाउंड्री पार किया यानी छक्के लगाए.शुभमन गिल के वनडे करियर का यह पांचवां सेंचुरी रहा. ओपनर गिल के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल (42 रन) ने जरूर कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन वह भारतीय टीम को फिनिश लाइन तक नहीं ले जा सके. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेटझटक लिए. वहीं तंजीम हसन शाकिब और महेदी हसन को दो-दो विकेट मिला और भारत को हारने पर मजबूर कर दिया.

मल्टी नेशन वन डे इवेंट

मल्टी नेशन वन डे इवेंट यानी 50-50 ओवर में बांग्लादेश की इंडियन टीम पर यह महज तीसरी जीत है. सबसे पहले उसने साल 2007 के वनडे विश्व कप जो वेस्ट इंडीज में खेला गया था और भारत को पांच विकेट से हराया था. वहीं 2012 के एशिया कप में भी बांग्लादेश ने भारतीय टीम पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले के दौरान बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है. मुस्तफिजुर इंडिया-बांग्लादेश के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए.

सर्वाधिक विकेट (भारत-बांग्लादेश वनडे)

29- शाकिब अल हसन
25- मुस्तफिजुर रहमान
23- मशरफे मुर्तजा
18- मोहम्मद रफीक
16- अजीत अगरकर

मल्टी नेशन वनडे टूर्नामेंट (Multi Nation ODI Tournament) में भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश की जीत

5 विकेट से- पोर्ट ऑफ स्पेन, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007 वेस्ट इंडीज मैं.
5 विकेट से- मीरपुर, एशिया कप 2012
6 रन से- कोलंबो, एशिया कप 2023

क्या हम ऐसे जीतेंगे विश्वकप जब हम कोई बड़े टूर्नामेंट मैं इस तरीके से धराशाई हो जाते ,खेले हैं हारजीत लगी रहती हैं, इस मैच मैं भारत को हारने फर्क नहीं पड़ता मगर ऐसा कुछ वर्ल्डकप में हुआ तब क्या होगा , भारतीय टीम मैनेजमेंट को सोचना होगा और इस एक हार ने हमारी पोल खोल दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *