AVN News Sports Desk : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 9वें मुकाबले में आज (28 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी. वही दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 4 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 20 रनों से हराकर अपने आईपीएल सीजन अभियान का जोरदार आगाज किया था.
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स -राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक जंग की उम्मीद
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबले होते आए हैं. देखा जाए तो दोनों ही टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड भी काफी दिलचस्प है. वही अब तक खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ 27 मैच खेले हैं. इस दौरान दिल्ली ने 13 और राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 पर भी
सबकी निगाहें होंगी. दिल्ली कैपिटल्स में एक बदलाव लगभग तय नजर आ रहा है. आज तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया चयन के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में ट्रिस्टन स्टब्स और शाई होप में से किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ेगा. वही स्टार फास्ट वॉलर ईशांत शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. ऐसे में वह इस मैच में भाग ले पाते हैं या नहीं, ये देखना अभी दिलचस्प होगा.
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वही उनका स्टार बल्लेबाज रियान पराग को फ्लू हो गया है और उनका खेलना भी संदिग्ध है. यदि रियाग पराग फिट नहीं हो पाते हैं तो शुभम दुबे को आज चांस मिल सकता है. इस मुकाबले में सबकी निगाहें कप्तान ऋषभ पंत पर भी होंगी. वही आज ऋषभ पंत इस मुकाबले में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने के मामले में अमित मिश्रा की बराबरी पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रिकी भुई, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, सुमित कुमार, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया.
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग/शुभम दुबे, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान.
इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, ध्रुव जुरेल, आवेश खान, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियन.
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, यश धुल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप.