AVN News Sports Desk;RCB Vs PBKS Match, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का छठा मुकाबला आज (25 मार्च) बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) टीमें आमने-सामने होंगी. पंजाब की कप्तानी गब्बर यानी शिखर धवन के हाथों में है. आज का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमान फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. आज यह मैच जीतकर आरसीबी अपना जीत का खाता भी खोलना चाहेगी. यह दोनों ही टीमों का इस सीजन में दूसरा मुकाबला होगा. पहले मैच में आरसीबी (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों शिकस्त मिली थी.

आरसीबी (RCB) के घरेलू मैदान पर होगा मुकाबला

दूसरी और पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया था. आप को बता दें कि इस तरह से शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम जीत के जोश के साथ इस मैच में उतरेगी. हालांकि उसके लिए ये चिंता की बात यह होगी कि ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैदान पर होने वाला है.

इंडियन प्रीमियर लीग में हेड-टु-हेड में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी

यदि इस आईपीएल (IPL) लीग में दोनों टीमों के बीच टक्कर की बात की जाए, तो इसमें पिछले 5 मुकाबले में पंजाब किंग्स का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब किंग्स की टीम ने 3 बार जीत हासिल की है. जबकि 2 मुकाबलों में आरसीबी (RCB ) को जीत मिली है.

इंडियन

यदि ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें भी पलड़ा पंजाब किंग्स का ही भारी नजर आता है. अब तक दोनों ही टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि 14 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत नसीब हुई है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडगे, मयंक डागर, विजय कुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

पंजाब किंग्स (PBKS) : शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत भाटिया, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रोसो.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *