AVN News Sports Desk, Ashwin withdraws from Ind vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे राजकोट टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीच मैच से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी के कारण ही तत्काल प्रभाव से नाम वापस लिया है.
रविचंद्रन अश्विन अब अपने घर लौट गए हैं. हालांकि उनकी जगह अभी प्लेइंग-11 में किसे शामिल किया जाएगा, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. आप को बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट में आज तीसरे दिन का खेल होगा.
इस गंभीर परिस्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम के साथी खिलाड़ियों और स्टाफ समेत सभी सदस्यों का रविचंद्रन अश्विन और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट है. बीसीसीआई ने कहा है कि खिलाड़ियों और उनके परिवार का स्वास्थ्य बेहद ही जरूरी है.
बीसीसीआई ने फैन्स और अन्य लोगों से यह भी अपील की है कि वो खिलाड़ियों और उनके फैमिली की प्राइवेसी को बनाए रखें, क्योंकि वो इस समय बेहद ही चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं. भारतीय बोर्ड और टीम रविचंद्रन अश्विन को ऐसी स्थिति में हर सुविधा देना जारी रखेगी. कोई भी जरूरत होगी, तो उसके लिए रविचंद्रन अश्विन से बातचीत जारी रहेगी.
ऐसे में रविचंद्रन अश्विन के बगैर क्या टीम इंडिया 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतरेगी. आइए आपको बताते हैं डीटेल में.
रविचंद्रन अश्विन की मां की तबीयत है खराब, इसलिए बाहर हुए…
आप को बता दें कि राजकोट टेस्ट से रविचंद्रन अश्विन क्यों बाहर हुए इसकी वजह सामने आ गई है, दरअसल, उनकी मां चित्रा की तबीयत खराब है. इस वजह से ही वो टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की है. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविचंद्रन अश्विन की मां की सेहत को लेकर X पर एक पोस्ट शेयर किया है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लिखा- रविचंद्रन अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उनको मां के पास रहने के लिए ही राजकोट टेस्ट बीच में छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा.
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट में रचा इतिहास 500 विकेट लेकर . राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन 16 फरवरी शुक्रवार को ही स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जैक क्राउली को अपना 500वां शिकार बनाया है. इस तरह वो टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.रविचंद्रन अश्विन से आगे सिर्फ पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट झटके थे.
रविचंद्रन अश्विन के गैर मौजूदगी में क्या 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेगी भारतीय टीम ?
हालात के मुताबिक अगर रविचंद्रन अश्विन नहीं लौटते हैं तो भारतीय टीम को राजकोट टेस्ट के बाकी बचे पूरा मैचों में केवल दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना होगा. कप्तान रोहित शर्मा अपनी पूरी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में नहीं उतर पाएगी. हां, ये जरूर है कि भारतीय टीम रविचंद्रन अश्विन की जगह किसी सब्स्टीट्यूट को उतार सकेगी, लेकिन वो खिलाड़ी न तो बल्लेबाजी कर पाएगा और न ही गेंदबाजी सिर्फ फिल्डिंग कर सकता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियम क्या कहते हैं?
वैसे तो सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों को लेकर ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने विस्तार से नियम बनाए हैं. लेकिन इस बारे में हम आपको आसान भाषा में समझाने जा रहे हैं. आइसीसी के नियम कहते हैं कि मौजूदा परिस्थति में केवल एक सब्स्टीट्यूट प्लेयर को मैदान में उतरने की अनुमति मिलेगी, वो भी जब अंपायर की अनुमति के बाद..
ऐसे में आईसीसी का नियमों का ड्राफ्ट (FULL DRAFT OF ICC RULE) क्या है, वो स्टेपवाइज आपको बता रहे हैं.
ICC के नियम तय करते हैं कि खिलाड़ी को अंपायर के साथ बातचीत करनी होगी, इसके बाद ही सब्स्टीट्यूट प्लेयर को मैदान में उतरने की अनुमति मिलेगी या मिलता है.
24.1.1 आईसीसी रूल्स के मुताबिक सब्स्टीट्यूट फील्डर के लिए अंपायर अनुमति देंगे.
24.1.1.1 यदि अंपायर संतुष्ट हैं कि एक फील्डर घायल हो गया है या बीमार हो गया है और यह मैच के दौरान ही हुआ है,
या
24.1.1.2 किसी अन्य पूर्णतः स्वीकार्य कारण से, इसके इतर दूसरी सभी परिस्थितियों में भी, किसी सब्स्टीट्यूट फील्डर की अनुमति नहीं है.
24.1.2 कोई सब्स्टीट्यूट फील्डर गेंदबाज़ी नहीं करेगा या कप्तान के रूप में कार्य भी नहीं करेगा, बल्कि केवल अंपायरों की सहमति से विकेटकीपर के रूप में ही कार्य कर सकता है.
यहां ये बात ध्यान देने की जरूरत है कि मेडिकल आधार पर रविचंद्रन अश्विन के मैदान से बाहर रहने पर अब अंपायरों को कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा.
प्लेइंग इलेवन सब्स्टीट्यूट को तभी अनुमति दी जाती है, जब कोई भी खिलाड़ी कोविड-19 या कोई कन्कशन (चोट लगना) की वजह से बाहर हुआ हो.
कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल्स इस तरह से है
Concussion Substitute Rule: आईसीसी के वर्तमान रूल्स में एक ऑन-फील्ड प्लेयर मौजूदा टीम में उनकी ही तरह का समान प्लेयर (Like-for Like Player) को बतौर सब्स्टीट्यूट की ही अनुमति देते हैं. लेकिन यहां यह ध्यान देना चाहिए कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल्स (Concussion Substitute Rule) तभी लागू होता है, जब रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी होती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, इसलिए मैच के दौरान लाइक फॉर लाइक सब्स्टीट्यूट (Like-for-like substitution) की अनुमती बिलकुल भी नहीं होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी में क्या हैं भारत के पास ऑप्शन
रविचंद्रन अश्विन की गैरमौजूदगी में, भारत के पास इस टेस्ट के बाकी मैचों के लिए फ्रंटलाइन स्पिन विकल्प के रूप में अब रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ही बचे हैं. रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति से मौजूदा टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ा प्रभाव डालेगी, क्योंकि वो बल्ले के साथ टीम में एक ऑलराउंडर की तरह काम करते हैं. रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट मैच की पहली पारी में 89 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिससे भारत की पहली पारी 445 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी. वहीं राजकोट टेस्ट मैच की अंतिम पारी में भारतीय टीम को रविचंद्रन अश्विन का अनुभव की कमी खलेगी.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदवाज
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट हासिल किया है
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट हासिल किया है
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 185* टेस्ट- 696* विकेट हासिल किया है
अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट हासिल किया है
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट हासिल किया है
ग्लेन मैक्ग्रा ने भी (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट हासिल किया है
कर्टनी वॉल्श ने भी (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट हासिल किया है
नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट हासिल किया है
रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 98* टेस्ट- 500* विकेट हासिल किया है