AVN News Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (15 फरवरी) से राजकोट में शुरु होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 500 विकेट से महज एक कदम दूर हैं। वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं। इसके अलावा इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स अपने करियर का 100वां मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे।

500 टेस्ट विकेट से रविचंद्रन अश्विन एक विकेट दूर

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन एक विकेट हासिल कर 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का नाम 619 विकेट के साथ शीर्ष पर काबिज़ है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने जा रहे मुकाबले में भारतीय स्पिनर्स घातक गेदंबाजी करते नजर आ सकते हैं। दरअसल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव राजकोट का इस मैदान से बहुत ही पुराना नाता रहा है। ये तीनों गेंदबाज इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हैं।

भारत और इंग्लैंड
रविचंद्रन अश्विन

बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन बनाएंगे खास रिकॉर्ड

वहीं, भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे। 32 वर्षीय बेन स्टोक्स ने 99 टेस्ट मैचों में 197 विकेट लिए हैं। वह 200 विकेट अपने नाम करने से महज तीन कदम दूर हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन 700 विकेट से सिर्फ पांच कदमों की दूरी पर हैं। इस फॉर्मेट में खेले गए 184 मुकाबलों में जेम्स एंडरसन ने 695 सफलताएं हासिल की हैं। इस मामले में वह मुथ्यैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न के बाद 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड
बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन

भारत और इंग्लैंड 1-1 की बराबरी पर है अभी सीरीज में

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल किया है। हैदराबाद में खेला गया पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लिश टीम को 106 रनों से करारी मात दी। विशाखापत्तनम में जसप्रीत बुमराह (9), अश्विन (3) और कुलदीप यादव (4) ने इंग्लिश बल्लेबाजों की जमकर खबर ली थी। तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

मगर उससे पहले ही राजकोट की पिच को लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे हैं.

मगर इसी बीच इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पिच और उसके मिजाज को लेकर बहुत से खुलासा किया है. आप को बता दें कि राजकोट स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का होमग्राउंड है. उन्हें उम्मीद है कि राजकोट की पिच थोड़ा सपाट हो सकती है. हालांकि 2 या 3 दिन के बाद स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है.

विकेट धीरे-धीरे टूटेगा और फिर गेंद घूमने भी लगेगी

रवींद्र जडेजा ने पहला टेस्ट खेला था, लेकिन उसके बाद ही उन्हें चोट लगी थी. इसके बाद वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे. अब तीसरे टेस्ट में वह वापसी करेंगे. रविंद्र जडेजा ने पिच को लेकर कहा है, ‘यहां कि विकेट थोड़ा सपाट और सख्त है लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि उन्होंने इसे कैसे तैयार किया है. यह विकेट बहुत ही अच्छा दिखता है.’

उन्होंने कहा कि, ‘यहां विकेट हर मैच में अलग तरह से व्यवहार करता है. कभी-कभी यह सपाट ही रहता है, कभी-कभी स्पिन के अनुकूल भी होता है, कभी-कभी यह दो दिनों तक अच्छा भी खेलता है और फिर टर्न करने लगता है. मेरा मानना यह है कि पहले अच्छा खेलेगा और फिर धीरे-धीरे टूटेगा और गेंद भी घूमेगी.’

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का यह है स्क्वॉड:

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन.

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए इंडियन टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,आकाश दीप, मुकेश कुमार,

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25 से 29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड ने 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2 से 6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *