पाकिस्तान ने एशिया कप 2023: के सुपर-4 मे धमाकेदार अंदाज में मैच जीतकर शुरुआत की है. इस सुपर-4 राउंड का पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार (6 सितंबर) को खेला गया. इस मैच को बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया है.

अब पाकिस्तान टीम का सुपर-4 राउंड में दूसरा मैच 10 सितंबर को भारत की टीम से होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सुपर-4 में यह अपना पहला मुकाबला खेलेगी . भारत की टीम से मुकाबले से पहले पाकिस्तान की यह मनोबल बढ़ाने वाली शानदार जीत रही है.

मैच जीतने के लिए पाकिस्तान टीम के सामने 194 रनों का आसान सा टारगेट मिला था, जिसे पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट गंवाकर 39.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से दो हॉफ सेंचुरी लगी. ओपनर इमाम उल हक ने 84 गेंदों पर 78 रनों की खूबसूरत पारी खेला. उन्होंने 4 बेहतरीन छक्के और 5 चौके जमाए.


इमाम के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 79 गेंदों पर 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

जबकि बांग्लादेश की ओर से कोई भी गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पेरशानी में नहीं डाल सका. तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट आपस मै बांट लिया.

वहीं शाकिब उल हसन और रहीम ने दिखाया बैटिंग में जलवा.

मैच में टॉस बांग्लादेश के कैप्टन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम 38.4 ओवर में मात्र 193 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा बहुमूल्य 64 रन जोड़े. उनके बाद कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 रनों की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट झटक लिए.

दोनों ने मिलकर बांग्लादेश को धराशाई कर दिया . बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 47 रनों पर ही शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शाकिब अल हसन ने टीम को संभाला और रहीम के साथ 100 रनों की सम्मान जनक साझेदारी की.

वही वापसी करने वाले लिटन दास हुए सुपर फ्लॉप

इस मैच से बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज ल‍िटन दास ने वापसी की, लेकिन वो सस्ते में ही आउट हो कर पवेलियन की शोभा बढ़ाने गए. दोनों ही टीमों के ल‍िहाज से यह मैच काफी अहम था . लिटन दास अपनी बीमारी से उबरने के बाद टीम में शामिल हुए थे. बांग्लादेश की टीम में नजमुल हुसैन शान्तो नहीं थे, जो हैमस्ट्रिंग के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वह शानदार फॉर्म में चल रहे थे.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद,आगा सलमान,  शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी,  हारिस रऊफ, नसीम शाह,

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम,शमीम हुसैन,  हसन महमूद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *