Asia Cup 2023 Super 4 Schedule: एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज अब खत्म हो चुका है। सुपर 4 के लिए ग्रुप ए से पाकिस्तान और इंडिया ने जगह बनाया है। वहीं ग्रुप बी से बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर 4 में जगह बनाई। इसी के साथ अब सुपर 4 का फाइनल शेड्यूल तय हो गया है। वहीं ग्रुप ए से नेपाल और ग्रुप बी से अफगानिस्तान को घर जाना पड़ा है । अब सुपर 4 में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे और 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस राउंड में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगी।
ग्रुप स्टेज की डीटेल में बात करें तो
अगर ग्रुप स्टेज की डीटेल में बात करें तो ग्रुप ए से पाकिस्तान की टीम ने नेपाल को हराया और इंडिया के खिलाफ मुकाबला रद्द रहा। वहीं भारतीय टीम की भी कहानी कुछ ऐसी ही रही। ग्रुप B में श्रीलंका ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों को हराकर टॉप पर रहते हुए सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया तो बांग्लादेश ने एक मैच जीता और एक हार के साथ अगले राउंड में शामिल हुए । ग्रुप स्टेज में अपने दोनों मैचों मैं हार का मूह देखना पड़ा ओर अफगानिस्तान की टीम अंतिम 4 में नहीं पहुंच पाई। आइए अब जानते हैं सुपर 4 का शेड्यूल।
सुपर 4 में भारतीय टीम के लिए कितना कठिन चुनौती है।
भारतीय टीम के लिए सुपर 4 में राह आसान नहीं होगी। टीम जहां 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। तो 12 सितंबर को उसका सामना अब मौजूदा चैंपियन श्रीलंका से होगा। वहीं 15 सितंबर को भारतीय टीम की भिड़ंत होगी बांग्लादेश के साथ। यानी रोहित शर्मा को बिलकुल अलर्ट रहना होगा। क्योंकि यह तीनों टीमें ही भारतीय टीम को हराने का दमखम रखती हैं। सुपर 4 में एक भी हार फाइनल का समीकरण बिगाड़ सकती है। इसलिए मेन इन ब्लू को तीनों मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करनी होगी।
अफगानिस्तान की टीम ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी
श्रीलंका ने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले खेलते हुए 291 रन बनाए थे। अफगानिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 37.1 ओवर में 292 रनों का लक्ष्य हासिल करना था। अफगान टीम एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। मोहम्मद नबी ने बीच के ओवरों में 32 गेंदों पर 65 रनों की धुआंधार तूफानी पारी खेलकर मोमेंटम अपनी टीम की तरफ ला दिया था। अंत में नजीबुल्लाह जादरान और राशिद खान ने भी कड़ी मेहनत की। पर आसानी से जीत की ओर जा रही अफगानिस्तान की टीम ने ना ही सुपर 4 का टिकट गंवाया बल्कि जीता हुआ मैच भी गंवा दिया। मुजीब उर रहमान और फजल हक फारूखी के 38वें ओवर में विकेट ने पूरे मैच को ही पलट दिया। धनंजय डी सिल्वा ने श्रीलंका के लिए यह ओवर फेंका और दो विकेट लेकर एक दम रातो रात स्टार बन गए।