Lucknow Super Giants (LSG) vs Chennai Super Kings (CSK) Live Score, IPL 2025: आईपीएल (IPL) 2025 के मैच नंबर-30 में आज (14 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टक्कर हो रही है. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

इस मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बैटिंग करते हुए पंत की अर्ध शतक के दम पर सीएसके के सामने 167 रनों का लक्ष्य दिया है.

ऐसी रही लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी

वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में खलील अहमद ने मारक्रम को आउट किया. इसके बाद निकोलस पूरन भी चौथे ओवर में कंबोज का शिकार हो गए. पूरन के बल्ले से केवल 8 रन निकले. इसके बाद पंत और मार्श के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन 10वें ओवर में जडेजा ने मार्श को बोल्ड कर दिया. इसके बाद 14वें ओवर में जडेजा ने अच्छी लय में दिख रहे बदोनी को आउट कर दिया. बदोनी के बल्ले से केवल 22 रन निकले. लेकिन ऋषभ पंत एक छोर पर डटे रहे. पंत ने 63 रनों की पारी खेली. इसके दम पर लखनऊ ने चेन्नई को 167 रनों का टारगेट दिया है.

चेन्नई
CSK खिलाड़ी रविंद्र जडेजा विकेट हासिल कर जश्न मनाते हुए

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जेमी ओवरटन, महेंद्र सिंह धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मौजूदा सीजन में छह मैच खेलकर चार में जीत हासिल की है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहला मैच जीतने के बाद से ही मोमेंटम खो चुकी है और उसने लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं. वही ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएसके (CSK) आईपीएल (IPL) में लगातार पांच मुकाबले हारी है. ये भी पहली बार ही हुआ है कि चेन्नई ने एक सीजन में अपने गढ़ चेपॉक में लगातार तीन मुकाबले गंवाए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच आईपीएल (IPL) में अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ एक ही मैच जीता, जबकि 3 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है. जबकि एक मैच बेनतीजा भी रहा है. आईपीएल 2024 में दोनों ही टीमों के बीच 2 मुकाले हुए थे, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली थी.

चेन्नई vs लखनऊ हेड 2 हेड

कुल मैच: 5
लखनऊ जीता: 3
चेन्नई जीता: 1
बेनतीजा: 1

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, श्रेयस गोपाल, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी,रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, शेख राशिद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *