Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का खिताब आरसीबी ने 17 साल बाद के बाद जीत लिया है. फाइनल मैच में आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है.  इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. दोनों ही टीमें बिना किसी बदलाव के इस महामुकाबले में उतरी थीं. आरसीबी की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी थी. आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. विराट कोहली के बल्ले से 43 रन आए. वहीं जेमिसन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके थे. इसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने ये खिताब जीत लिया.

ऐसी रही पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी

पंजाब किंग्स की शुरुआच अच्छी रही थी. प्रियांश आर्य और ‘इम्पैक्ट सब’ प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर 5 ओवर में 43 रनों की अच्छी साझेदारी की. इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने तोड़ा, जिन्होंने प्रियांश आर्य को फिल साल्ट के हाथों कैच आउट कराया था. प्रियांश ने 24 रन बनाए. इसके बाद जोश इंग्लिश और प्रभसिमरन के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन 9वें ओवर में ही प्रभसिमरन आउट हो गए. क्रुणाल पंड्या ने उन्हें अपना शिकार बनाया. प्रभसिमरन के बल्ले से 26 रन निकले थे. लेकिन इसके बाद 9वें ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर शेफर्ड का शिकार बन गए. ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा झटका था. इसके बाद जोस इंग्लिश और नेहाल वढ़ेरा पर सारा दारोमदार था. लेकिन 13वें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने जोस इंग्लिश का विकेट झटक लिया और आरसीबी की वापसी कराई. इंग्लिश के बल्ले से केवल 39 रन ही निकले. इसके बाद नेहाल वढ़ेरा और शशांक सिंह के बीच अच्छी साझेदारी पनपी. लेकिन 17वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने नेहाल वढ़ेरा को चलता किया. नेहाल के बल्ले से 15 रन निकले. इसके बाद इसी ओवर में भुवी ने स्टोइनिस को भी आउट कर दिया और पंजाब को छठा झटका दिया. इसके बाद अगले ओवर में उमरजई भी आउट हो गए. इसके बाद शशांक सिंह एक छोर पर टिके रहे. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. लेकिन पंजाब इसे चेज नहीं कर सकी और 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी की टीम आईपीएल चैंपियन बनी.

पंजाब

ऐसी रही आरसीबी की पारी

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी की शुरुआत विराट कोहली और फिल साल्ट ने की. साल्ट ने कुछ दर्शनीय शॉट जरूर लगाए. लेकिन दूसरे ही ओवर में जेमिसन ने साल्ट को आउट कर दिया. साल्ट के बल्ले से 16 रन ही निकले. इसके बाद मयंक अग्रवाल और कोहली ने पारी को संभाला. मयंक-विराट ने 6 ओवर यानी पहले पावरप्ले के बाद आरसीबी का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया था. लेकिन 7वें ओवर में ही चहल ने मयंक को आउट कर दिया. मयंक के बल्ले से केवल 24 रन ही आए. चहल ने अपने खाते की दूसरी ही गेंद पर विकेट चटकाया. लेकिन इसके बाद कोहली और कप्तान रजत पाटीदार के बीच अच्छी साझेदारी पनपी और दोनों ने आरसीबी को स्कोर 10 ओवर के बाद 89-2 पर पहुंचा दिया. लेकिन 11वें ओवर में ही जेमिसन ने कप्तान रजत पाटीदार को आउट कर दिया. लेकिन कोहली एक छोर पर टिके रहे.12वें ओवर में आरसीबी का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. लेकिन 15वें ओवर में आरसीबी को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली को उमरजई ने आउट कर दिया. कोहली के बल्ले से 43 रन आए. इसके बाद लिविंग्स्टन और जितेश शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की. खासकर जितेश शर्मा अलग अंदाज में दिखे. लेकिन 17वें ओवर में लिविंगस्टन को जैमिसन ने आउट कर दिया. उनके बल्ले से केवल 25 रन आए. लेकिन 18वें ओवर में जितेश शर्मा भी 24 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद शेफर्ड ने 8 गेंद में 17 रन बनाए. लेकिन आखिरी ओवर मे अर्शदीप  ने उन्हें आउट कर दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या भी आउट हो गए. पंड्या के बल्ले से 4 रन आए. 20 ओवर में आरसीबी ने 9 विकेट खोकर पंजाब के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा है.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन):
प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (सी), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन):
फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड.

जानें इस पिच का रिकॉर्ड

इस सीजन में इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार रही है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहा है. वही इस सीजन में यहां खेली गई 16 पारियों में दोनों ही टीमों ने 11 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. यानी एक तरह से देखा जाए तो 200 प्लस का स्कोर यहां आसानी से बनेगा.

हालांकि इस साल पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 में से 6 मैच जीते हैं, लेकिन रविवार को क्वाल‍िफायर-2 में पंजाब किंग्स की जीत ने टारगेट को चेज करते हुए हास‍िल की. ऐसे में रन का पीछा करने वाली टीम को भी उम्मीद बन गई है.

इस सीजन में दो बार यहां खेल चुकी पंजाब का पलड़ा आरसीबी पर भारी है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB आखिरी मैच 2024 में हुआ था, जिससे परिस्थितियों को समझना मुश्किल हो सकता है.

गेंदबाजों में स्पिनर गेंदबाजों तेज गेंदबाजों से थोड़े ज़्यादा प्रभावी रहे हैं. वही तेज गेंदबाजों ने 35 की औसत और 10 की इकोनॉमी रेट से 65 विकेट चटकाए हैं. वहीं, स्पिनरों ने 31 की औसत और 10 से कम की इकोनॉमी रेट से 29 विकेट चटकाए हैं.

जानें H2H में किसका पलड़ा भारी

आईपीएल (IPL) के 18 सालों में दोनों ही टीमों के बीच 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें जीत-हार का अनुपात 50-50 है. यानी दोनों ही टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं. इन मैचों में आरसीबी (RCB) का औसत स्कोर 160.17 रहा है, जबकि पंजाब किंग्स का औसत स्कोर 158 रहा है. विकेटों के मामले में भी दोनों लगभग बराबरी पर ही हैं. आरसीबी का औसत 5.83 विकेट प्रति मैच है, जबकि पंजाब का 5.89 विकेट.

हेड-टू-हेड मुकाबले- 36 मैच

पंजाब ने जीते- 18 मैच
आरसीबी ने जीते-18

इस सीजन जब दोनों टीमों में हुई भिड़ंत

इस सीजन में दोनों का सामना पहली बार 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था, जहां बारिश के कारण 14 ओवर का मैच खेला गया और पंजाब ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. इसके दो दिन के बाद 20 अप्रैल को आरसीबी ने पलटवार किया और पंजाब को सात विकेट से हराया था. दोनों ही टीमों को एक और मौका प्लेऑफ में मिला, जहां आरसीबी ने पंजाब को आठ विकेट से हराकर सीधे फाइनल में जगह बनाई है. यानी इस सीजन में H-2-H में आरसीबी ने पंजाब को दो बार हराया है.

प्लेऑफ में विराट कोहली का अनुभव बेहतर

बेंगलुरु इससे पहले नौ बार प्लेऑफ में पहुंच चुका है. इनमें से तीन बार टीम फाइनल में खेली, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही थी. पहली बार 2009 में डेक्कन चार्जर्स से हार मिली, फिर 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से और 2016 में हैदराबाद से. दूसरी तरफ, पंजाब दो बार प्लेऑफ में पहुंचा है और सिर्फ एक बार 2014 में फाइनल खेला, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *