AVN News; IPL 2024 SRH Vs RCB Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 207 रनों का टारगेट दिया है।
आखिर में कैमरन ग्रीन ने मोर्चा संभाला और 20 गेंदों पर ताबड़ तोड़ नाबाद 37 रन जड़ दिए. वही दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बेहतरीन गेंदबाजी किया . और उन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि टी नटराजन ने 2 विकेट हासिल किया . वही मयंक मार्कंडे और पैट कमिंस को 1-1 सफलता मिली.
विराट कोहली और रजत पाटीदार ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए. टीम के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. रजत पाटीदार ने 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 20 गेंदों पर 50 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. आखिर में कैमरन ग्रीन ने मोर्चा संभाला और 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन जड़ दिए.
वही कप्तान फाफ डु प्लेसिस वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी ) ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है. वही उसने अपने पिछले 6 मुकाबले लगातार हारे हैं. अब यह मैच जीतकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. पॉइंट्स टेबल में आरसीबी (RCB) सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अब अपने सभी मैच करो या मरो की स्थिति वाले हैं. वही एक भी हार उन्हें प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर कर देगी. दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 7 में से 5 मैच जीते और 2 हारे हैं. यह टीम अभी प्वाइंट टेबल में 3 नंबर पर काबिज है.
पिछले 5 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला है. वही दोनों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि 10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली. वही एक मैच बेनतीजा रहा है.
यदि पिछले 5 मैचों की बात करें, तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. इन 5 में से सिर्फ 3 मैच ही जीते हैं. जबकि दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सफलता मिली है. पिछले 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी (RCB) को सफलता मिली थी.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद हेड-टु-हेड
कुल मैच: 24
हैदराबाद जीता: 13
बेंगलुरु जीता: 10
बेनतीजा: 1
मैच में ये है हैदराबाद-बेंगलुरु की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजय कुमार वैशाक और स्वप्निल सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.
इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स और वॉशिंगटन सुंदर