AVN News, IPL 2024 SRH Vs LSG Match LIVE Score Update: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आज का यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है. मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद 166 रनों का टारगेट दिया है.

जवाब में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक बार फिर आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए धमाके दार जीत दर्ज की है. बुधवार (8 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से जीत लिया है.

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने बगैर विकेट गंवाए 9.4 ओवरों में ही चेज कर के मैच अपने नाम कर लिया. वही इस जीत के हीरो ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने तूफानी अंदाज में फिफ्टी जमाई.

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

वही सबसे पहले ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर फिफ्टी जमाई है. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर ताबड़ तोड़ अर्धशतक जड़ दिया. दोनों ने 58 गेंदों पर नाबाद 167 रनों की पार्टनरशिप की. और दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का कोई भी गेंदबाज विकेट तो दूर की बात है, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर अंकुश भी नहीं लगा सका.

आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने खेली धमाके दार पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एक समय लखनऊ टीम ने 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने टीम को संभाला और लाज बचाई. बदोनी ने 30 गेंदों पर 55 रनों की दमदार नाबाद पारी खेली. जबकि पूरन ने 26 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए.
बदोनी और पूरन के बीच 5वें विकेट के लिए 52 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई. इसके बदौलत लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. वही दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 और कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया.

आईपीएल
निकोलस पूरन और आयुष बडोनी

आज का यह मैच जीतने वाली टीम नंबर-3 पर पहुंचेगी

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन में 11-11 मुकाबले खेले, जिसमें से 6 जीते हैं. इस तरह दोनों के लिए बराबर 12 अंक हैं. वही नेट रनरेट के आधार पर पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चौथे और लखनऊ छठे नंबर पर है. जो भी टीम आज का यह मुक़ाबला जीतेगी, वो तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है.

लखनऊ सुपर जायंट्स से कोई मैच नहीं जीती सनराइजर्स हैदराबाद

वही लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल में एंट्री 2022 सीजन में हुई है. वही यह उसका तीसरा ही सीजन है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक सिर्फ 3 ही मैच खेले गए. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने तीनों मैचों में जीत हासिल की है. इस तरह लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम जीत का स्वाद नहीं चख सकी.

https://twitter.com/i/status/1788200790751859157

आईपीएल में हैदराबाद Vs लखनऊ हेड-टू-हेड

कुल मैच: 3
लखनऊ जीता: 3
हैदराबाद जीता: 0

मैच में ये है सनराइजर्स हैदराबाद-लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विटंन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, के गौतम और यश ठाकुर.

इम्पैक्ट सब: मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर और अमित मिश्रा.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन और विजयकांत वियासकांत .

इम्पैक्ट सब: मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर .

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *