AVN News;IPL 2024 RR Vs MI Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके बाद ही टीम ने 95 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में हुए 3 बड़े बदलाव
हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम में नुवान तुषारा, पीयूष चावला और नेहल वढेरा की एंट्री हुई है. वही दूसरी ओर संजू सैमसन ने अपनी प्लेइंग-11 में भी संदीप शर्मा को एंट्री दी है. और उन्होंने कुलदीप सेन को आराम दिया है.
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर है. पिछली बार 1 अप्रैल को दोनों ही टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम भारी
अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम उस हार का बदला लेने उतरी है. वही आईपीएल इतिहास में दोनों ही टीमों मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 15 और राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैचों में जीत हासिल की है.
जबकि 1 मैच का नतीजा नहीं निकला था. हम यदि जयपुर के स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बीच रिकॉर्ड देखें, तो इसमें मेजबान राजस्थान रॉयल्स ही मजबूत नजर आती है. उसने जयपुर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. वही इस मैदान पर मुंबई इंडियंस को आखिरी जीत मई 2012 में मिली थी.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स-मुम्बई इंडियंस के बीच हेड-टु-हेड
कुल मैच: 29
मुंबई जीता: 15
राजस्थान जीता: 13
मैच में ये है मुंबई इंडियंस -राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट सब: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी और डेवाल्ड ब्रेविस.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और आवेश खान.