AVN News,IPL 2024 RCB vs SRH Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें हैदराबाद ने 288 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में बेंगलुरु ने 7 विकेट गंवाकर 262 रन ही बना पाई.हैदराबाद ने यह मैच 25 रनों से जीत हासिल किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान डु प्लेसिस ने 28 गेंदों पर 62 रन और विराट कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए हैं. मगर कोई भी खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला सका. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए हैं. जबकि मयंक मार्कंडेय ने 2 और टी नटराजन ने 1 विकेट लिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, बनाया ये ऐतिहासिक स्कोर
वही मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने धाकड़ शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 287 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इसी सीजन में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाया था. वही अब उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मैच में ओपनर ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों पर धमाके दार शतक जड़ दिया. इस तरह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आज टूटने से बच गया है. आईपीएल में यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल (30 बॉल) के नाम दर्ज है.
ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों पर शतक जमाने के दौरान 8 छक्के और 9 चौके जमाए है. उनका स्ट्राइक रेट 255 का रहा है. वही ट्रेविस हेड ने मैच में 41 गेंदों पर कुल 102 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों पर शानदार 67 रन जड़ दिए. आरसीबी (RCB) के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 और रीस टॉपली ने 1 विकेट हासिल किया.
ट्रेविस हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे प्लेयर बने
30 बॉल पर- क्रिस गेल vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु 2013
37 बॉल पर – यूसुफ पठान vs मुंबई, ब्रेबॉर्न 2010
38 बॉल पर- डेविड मिलर vs आरसीबी, मोहाली 2013
39 बॉल पर- ट्रेविस हेड vs आरसीबी, बेंगलुरु 2024
42 बॉल पर- एडम गिलक्रिस्ट vs मुंबई, डीवाई पाटिल 2008
आरसीबी टीम में 2 बड़े बदलाव, ग्लेन मैक्सवेल-मोहम्मद सिराज बाहर
वही फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) ने इस सीजन में अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है. आरसीबी अपने पिछले 4 मुकाबले लगातार हारे हैं. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस ने अपनी प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं. ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को आज बाहर बैठाया है. जबकि लोकी फर्ग्यूसन को आज मौका मिला है.
पिछले 5 मैचों में RCB का पलड़ा भारी
वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला है. दोनों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि 10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है. वही एक मैच बेनतीजा रहा है.
यदि हम पिछले 5 मैचों की बात करें, तो इसमें विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है. इन 5 में से 3 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ही जीते हैं. जबकि दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को सफलता मिली है. वही पिछले 2023 सीजन में दोनों ही टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सफलता मिली थी।
अब यह मैच जीतकर फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. वही दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 5 में से तीन मैच जीते और दो हारे हैं. उसने अपने पिछले खेले दो मैच लगातार जीते हैं.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद हेड-टु-हेड
कुल मैच: 23
हैदराबाद जीता: 12
बेंगलुरु जीता: 10
बेनतीजा: 1
मैच में ये है सनराइजर्स हैदराबाद- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11
पाटीदार, सौरभ चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, रीस टॉपली, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.