AVN News,IPL 2024 LSG Vs KKR Match LIVE Score: आईपीएल (IPL) 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वही यह मैच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 236 रनों का टारगेट दिया है. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट खोकर 54 रन से ज्यादा बना लिया है। केएल राहुल 19 रन और मार्कस स्टोइनिस 24 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
लखनऊ में सुनील नरेन -फिल साल्ट ने खेली धमाके दार पारी
वही टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 6 विकेट पर 235 रन बनाए. ओपनर सुनील नरेन ने 27 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ दिया. और उन्होंने फिल साल्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों पर 79 रनों की एक मज़बूत पार्टनरशिप की. सुनील नरेन 39 गेंदों पर शानदार 81 रन बनाकर आउट हुए.
उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि फिल साल्ट ने 14 गेंदों पर 32 रन जड़े. वही अंगकृष रघुवंशी ने भी 32 रन बनाए. और आखिर में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15 गेंदों पर 23 और रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों पर ताबड़ तोड़ 25 रन जड़ दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन उल हक ने कमाल दिखाया और 3 विकेट झटक लिया. और रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और युद्धवीर सिंह को 1-1 सफलता हासिल किया.
आज मैच जीतकर टॉप पर पहुंचेगी केकेआर
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. वही इसके साथ ही यह टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. वही दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10 में से 7 मैच जीते हैं.
वही इसके साथ ही केकेआर की टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है. यदि कोलकाता नाइट राइडर्स यह मैच जीतती है, तो वो प्लेऑफ में अपनी एंट्री आज लगभग पक्की कर लेगी. साथ ही पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच जाएगी और राजस्थान रॉयल्स (RR) को आज पछाड़ देगी.
केकेआर की टीम पर भारी है लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ की टीम ने 2022 सीजन से एंट्री की है. वही यह उसका तीसरा ही सीजन है. और ऐसे में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 ही मैच खेले गए, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 मुकाबला जीता है. और इस सीजन में दोनों के बीच यह दूसरी टक्कर है. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से हराया था.
https://twitter.com/i/status/1787113898664944077
आईपीएल में कोलकाता Vs लखनऊ के बीच हेड-टु-हेड
कुल मैच: 4
लखनऊ जीता: 3
कोलकाता जीता: 1
मैच में ये है कोलकाता-लखनऊ की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान .
इम्पैक्ट सब: अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, के गौतम, युद्धवीर सिंह और देवदत्त पडिक्कल.
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा .
इम्पैक्ट सब: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड और वैभव अरोड़ा.
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।